Indore: ‘मेरी समस्या हल कीजिए…’ पत्नी-बेटी के साथ कलेक्टर के पास पहुंचे DAVV के पूर्व कुलपति, बोले- बेटा करता है मारपीट
DAVV के पूर्व कुलपति ने लगाई गुहार
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिला स्थित देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) के पूर्व कुलपति नरेंद्र धाकड़ ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है. 4 नवंबर 2025, मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में नरेंद्र धाकड़ व्हील चेयर पर पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी थी. नरेंद्र धाकड़ ने कलेक्टर शिवम वर्मा से मुलाकात करते हुए अपनी समस्या बताई और कहा कि मेरी समस्या हल कीजिए.
पूर्व कुलपति ने बेटे पर लगाए गंभीर आरोप
व्हील चेयर पर पहुंचे पूर्व कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़ ने कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि उनका बेटा उनके साथ मारपीट करता है और उन्हें घर से बाहर निकाल देता है. शिकायत में उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले जब उन्होंने बेटे की हरकतों का विरोध किया, तो बेटे ने उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया. डॉ. धाकड़ ने कलेक्टर से अपनी समस्या का शीघ्र समाधान करने की गुहार लगाई है.
कलेक्टर ने दिया सुलह का आश्वासन
पूर्व कुलपति की गंभीर शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर शिवम वर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस विवाद को बैठकर सुलझाया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि पहले दोनों पक्षों को आमने-सामने बिठाकर समझौता कराया जाएगा. अगर बातचीत से समाधान नहीं निकलता, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
250 से अधिक आवेदन प्राप्त
मंगलवार की जनसुनवाई में 250 से अधिक नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के लिए आवेदन दिए. कलेक्टर सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना. कई मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. अधिकांश आवेदन पारिवारिक विवाद, मकान पर अवैध कब्जे, प्लॉट न मिलने और रास्ता विवाद से संबंधित थे.
किसानों ने कलेक्टर का किया सम्मान
जनसुनवाई में एक सकारात्मक क्षण भी देखने को मिला, जब सांवेर क्षेत्र से आए किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर शिवम वर्मा का सम्मान किया. किसानों ने उन्हें साफा पहनाया और पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया. किसानों ने बताया कि हाल ही में सांवेर कृषि उपज मंडी में कलेक्टर वर्मा ने उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया था, जिसके लिए वे विशेष रूप से आभार व्यक्त करने आए थे.