Indore: लव मैरिज के बाद 24 घंटे में आई तलाक की नौबत, दूल्हे पर अपहरण का केस, पुलिस कर रही तलाश, दुल्हन ने लगाए ये आरोप

Indore: इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र की रहने वाली दुल्हन से धीरज नाम के युवक ने लव मैरिज की थी.

dulhan

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कपल अपनी शादी के महज 24 घंटे बाद ही तलाक लेने थाने पहुंच गया. दोनों पति-पत्ति के बीच के महज 24 घंटे बाद ही लड़ई ने विवाद का रूप ले लिया. ये पूरा मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है. जहां लव मैरिज के 24 घंटे बाद ही दूल्हा और दुल्हन के बीच विवाद हो गया.

दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात तलाक पर पहुंच गई. इतना ही नहीं दुल्हन ने दूल्हे सहित ससुराल वालों के खिलाफ किडनैपिंग, जबरदस्ती शादी कराने और मारपीट का केस दर्ज कराया है. 24 साल की दुल्हन ने आरोप है कि दूल्हे ने किसी बात पर दुल्हन को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद बात बिगड़ गई और शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई.

क्या था पूरा मामला

बात 5 फरवरी की है, जब इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र की रहने वाली दुल्हन से धीरज नाम के युवक ने लव मैरिज की. पहले दोनों इंदौर के मरीमाता मंदिर गए और फेरे लिए. इसके बाद दूल्हा और दुल्हन एक होटल में खाना खाने गए.

ये भी पढ़ें: Harda Blast: एमपी विधानसभा में हरदा ब्लास्ट की गूंज, सुतली बम की माला पहनकर पहुंचे कांग्रेस विधायक, BJP MLA बोले- बम-पटाखे, आतंकवाद… ये सब कांग्रेस की जड़

लेकिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. विवाद इतनी बढ़ी कि दूल्हे ने दुल्हन को थप्पड़ जड़ दिया. इससे दुल्हन नाराज हो गई और बिना कुछ कहे ही वहां से चली गई.

दुल्हन ने दर्ज कराई शिकायत

अब दुल्हन ने दुल्हे पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. दुल्हन का आरोप है कि धीरज ने उसके साथ डरा धमका कर शादी की है. साथ ही ये भी बताया कि धीरज ने उसका मोबाइल छीना और कार में बैठाकर ले गया. उससे दस्तावेज तैयार कराए, फिर वापस इंदौर लेकर आए और मरीमाता मंदिर में डरा-धमकाकर धीरज ने शादी की.

दूल्हे धीरज और उसके परिवार के खिलाफ दुल्हन ने अपहरण और जबरदस्ती शादी करवाने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन अभी दुल्हा धीरज फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

ज़रूर पढ़ें