Indore में मचा बवाल! क्लब में जाम छलका रहे थे लोग, DJ ने लगवाए ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हिंदू भावनाओं को आहत करने का मामला सामने आया है. यहां एक क्लब में शराब पार्टी के दौरान DJ ने लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगवाए.
indore_bawal

इंदौर में बवाल

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हिंदू भावनाओं को आहत करने के मामला सामने आने से बवाल मच गया है. शहर के लग्जरी होटल के क्लब में शराब पार्टी के दौरान DJ पर ‘हर-हर महादेव’ गाना बजाया गया. ऐसे में पार्टी के दौरान जाम छलका रहे लोग भी ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे लगवाए. पार्टी के वीडियो सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस पर आपत्ति जताई है. कार्यकर्ताओं ने इवेंट ऑर्गेनाइजर कपिल वाधवानी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. वहीं, इवेंट ऑर्गेनाइजर कपिल पहले भी विवादों में रह चुके हैं.

इंदौर में मचा बवाल!

पूरा मामला इंदौर जिले के लग्जरी होटल एसेंशिया के क्लब का है. यहां आयोजित एक पार्टी में जब लोग जमकर जाम छलका रहे थे उस वक्त DJ पर ‘हर-हर महादेव’ गाना बजाया गया. ऐसे में हाथों में जाम लेकर पार्टी कर रहे लोगों ने ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे लगाए. पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद बवाल मच गया है.

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक मामला 4 मई का है. इवेंट ऑर्गेनाइजर कपिल वाधवानी ने वर्ल्ड कप चौराहा पीपल्याहाना स्थित होटल एसेंशिया में युवाओं के लिए कांसर्ट कराया था. इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में युवक-युवतियां पहुंचे थे. क्लब में शराब पार्टी चल रही थी. इस दौरान आयोजकों ने शराब के छलकते जाम के बीच DJ पर भगवान शिव का ‘हर-हर महादेव’ बजा दिया. ऐसे में जाम छलका रहे युवक-युवतियों ने जाम छलकाते हुए महादेव का जयकारा लगाया.

ये भी पढ़ें- MP News: पूर्व मंत्री गिरराज दंडोतिया का एक्सीडेंट, गंभीर हालत में दिल्ली रेफर

बजरंग दल ने दर्ज कराया केस

पार्टा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए तिलक नगर थाने में FIR दर्ज कराई है. इवेंट ऑर्गेनाइजर कपिल वाधवानी पहले भी विवादों में रह चुका है.

ये भी पढ़ें- पटवारियों पर सख्त MP सरकार, ट्रांसफर के लिए बनाई अलग पॉलिसी, जानें नए नियम

ज़रूर पढ़ें