इंदौर में चलती बस में लगी आग, गुना जैसा बड़ा हादसा टला, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान

Indore: हादसे के वक्त मौजूद लोगों के अनुसार, बस के में शार्ट सर्किट होने के कारण इंजन में आग लगने के कारण हादसा हुआ.
bus indoare

चलती बस में लगी आग (फोटो- विस्तार न्यूज)

Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर में गुना जैसा बड़ा बस हादसा यात्रियों की सूझबूझ से टल गया. दरअसल, इंदौर के मांगलिया इलाके के इंदौर-देवास रोड से गुजर रही बस में अचानक आग लग गई. लेकिन समय रहते लोगों ने इस पर ध्यान दे दिया और चलती बस से कूदकर अपनी जान बचाई. अटल बस सर्विस की यात्री बस कुछ देर में जलकर खाक हो गई. हालांकि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं.

कांच तोड़कर बचाई जान

बस में सवार लोगों को जैसे ही पता लगा कि आग लगी है. उन्होंने तुरंत कांच तोड़ना शुरू कर दिया, जिसके बाद एक के एक करके सभी 30 लोगों को बाहर निकाल लिया गया. बस से कूदने के कारण कुछ यात्रियों को चोट भी आई है,  जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची.

शार्ट सर्किट से हुआ हादसा

हादसे के वक्त मौजूद लोगों के अनुसार, बस के में शार्ट सर्किट होने के कारण इंजन में आग लगने के कारण हादसा हुआ है. बस के आगे इंजन से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग लग गई. 

ये भी पढ़ें: MP News: सागर में आर्थिक तंगी के चलते डॉक्टर दंपती ने मौत को लगाया गले, एक साल पहले बेटी ने भी की थी खुदकुशी

गुना में भी हो चुका है बड़ा हादसा

इससे पहले भी लापरवाही के चलते गुना में बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें बस और ट्रक की टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी. इस हादसे में 13 लोग जिन्दा जल गए थे. इसमें सामने आया था कि बस का बीमा नहीं किया गया था. सीएम मोहन यादव ने भी इस मामले के बाद बसों की जांच को लेकर आदेश दिए थे. साथ ही राज्य स्तर से सभी जिला कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए थे कि बगैर परमिट के वाहन चलते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाए.

ज़रूर पढ़ें