MP News: जेब में रखे मोबाइल ने बचाई जान, बदमाशों की फायरिंग में बना ढाल, युवक को गोली लगने का पता ही नहीं चला
इंदौर में जेब में रखे मोबाइल ने युवक की जान बचा ली.
MP News: अक्सर आपने सुना होगा कि मोबाइल के कारण हादसा हो जाता है. लोग मोबाइल चलाते समय आसपास नहीं देखते हैं, जिसकी वजह से अक्सर अनहोनी की घटना हो जाती है. लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां मोबाइल के कारण ही युवक की जान बच गई. नकाबपोश बदमाशों ने अचानक युवक पर फायरिंग कर दी. लेकिन युवक की जेब में रखा मोबाइल और एटीएम कार्ड एक तरह से युवक के लिए ढाल बन गए. जिससे युवक की जान बच गई.
युवक को गोली लगने का पता ही नहीं चला
पूरा मामला राउ इलाके में भूतनाथ मंदिर के पास का है. यहां विनय पाटीदार नाम का युवक किसी काम से कहीं जा रहा था, इसी दौरान ब्लैक रंग की स्कूटी सवार नकाबपोश बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. तभी गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों को आते देख आरोपी मौके से फरार हो गए. इस दौरान युवक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. लेकिन उसे पता ही नहीं चला कि उसको गोली लगी है. बदमाशों के जाने के बाद युवक ने मोबाइल निकालने के लिए जब में जब हाथ डाला तो उसे पता चला कि गोली लगने से मोबाइल टूट चुका है. इसके साथ ही युवक का एटीएम कार्ड भी डैमेज हो गया. हालांकि गनीमत ये रही कि युवक को फायरिंग के दौरान मामूली चोट आई है. इस तरह युवक के मोबाइल और एटीएम कार्ड ने उसकी जान बचा ली.
CCTV के आधार पर पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही राऊ थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों(CCTV cameras) के फुटेज की विस्तृत जांच शुरू कर दी. जांच में बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी में कैद तस्वीरों को आधार बनाया जा रहा है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपी बदमाशों के भागने के रास्तों का भी विश्लेषण किया और आरोपियों तक पहुंचने के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया है, जिनमें से एक टीम शहर से बाहर भी खोजबीन कर रही है. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि दो दिन पहले युवक का पार्किंग (parking) को लेकर कुछ अज्ञात लोगों से विवाद हुआ था, जिसे पुलिस इस फायरिंग घटना से जोड़कर भी देख रही है.
ये भी पढ़ें: MP News: ब्लड बैंक में लापरवाही की इंतहा! HIV पॉजिटिव का खून बच्चों को चढ़ाया, 4 बच्चे संक्रमित