Vande Bharat: प्रदेश को जल्द मिलेगी एक और वंदे भारत, दिल्ली तक राह होगी आसान, एमपी के इन शहरों से गुजरेगी
वंदे भारत एक्सप्रेस
Vande Bharat: मध्य प्रदेश को जल्द ही एक और वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है. देश की राजधानी दिल्ली तक यात्रा करने वाले यात्रियों की राह आसान होने वाली है. इंदौर से हजरत निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत शुरू होने वाली है. लंबे समय से दोनों शहरों के बीच वंदे चलाने को लेकर मांग की जा रही थी. इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर सुविधाजनक और आरामदायक हो जाएगा.
इसी महीने शुरू होगा ट्रायल
रेल विभाग के अनुसार इंदौर-निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल इसी महीने शुरू होगा. ट्रेन में 8 कोच होंगे. ट्रायल के दौरान ट्रेन की स्पीड 140-160 किमी प्रति घंटे होगी. अभी तक परीक्षण की तारीख तय नहीं है. सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन का ट्रायल हरियाणा के पलवल से उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन के बीच किया जाएगा. अभी ट्रेन का फाइनल रूट सामने नहीं आया है लेकिन बताया जा रहा है कि ये उज्जैन, रतलाम, मंदसौर और नीमच होते हुए दिल्ली जाएगी.
इंदौर-नागपुर चलती है वंदे भारत
फिलहाल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर और महाराष्ट्र के नागपुर के बीच वंदे भारत चलती है. ये ट्रेन सुबह 6.10 बजे इंदौर जंक्शन से रवाना होती है, उज्जैन जंक्शन, भोपाल जंक्शन, नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, बैतूल होते हुए दोपहर 2.35 बजे नागपुर पहुंचती है.
ये भी पढ़ें: MP की पहली सुपर फास्ट तेजस ट्रेन, 23 जुलाई से इंदौर और मुंबई के बीच चलेगी, हफ्ते में 3 दिन होगा संचालन
ये प्रदेश की पहली वंदे भारत
मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच 1 अप्रैल 2023 से शुरू हुई. ये भारत की 11वीं वंदे भारत है. इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है. ये ट्रेन 702 किमी की दूरी 7.30 घंटे में पूरा करती है. हफ्ते में केवल 6 दिन ही चलती है और एक दिन मेंटेनेंस के लिए रखा गया है. ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलकर झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट होते हुए हजरत निजामुद्दीन पहुंचती है. इसके अलावा प्रदेश में रानी कमलापति से रीवा के बीच वंदे भारत चलती है.