Indore: परीक्षा रद्द कराने 2 छात्रों ने फैला दी प्रिंसिपल के निधन की झूठी खबर, WhatsApp ग्रुप पर भेजा फर्जी लेटर

Indore News: इंदौर को होलकर कॉलेज में परीक्षा रद्द कराने के लिए दो छात्रों ने प्रिंसिपल के निधन की झूठी खबर फैला दी. दोनों छात्रों ने फर्जी लेटर होलकर कॉलेज के विद्यार्थियों के WhatsApp ग्रुप और छात्रों को शेयर कर दिया.
indore_holkar_college

इंदौर होलकर कॉलेज (फाइल फोटो)

Indore Holkar College: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो आपको चौंका कर रख देगा. आप इसे परीक्षा का डर कहिए या फिर छात्रों की उद्डंता. यहां होलकर कॉलेज के दो छात्रों ने परीक्षा रद्द कराने के लिए प्राचार्या की मौत की झूठी खबर फैला दी. दो छात्रों ने कॉलेज के लेटर हेड पर फर्जी तरीके से प्राचार्या के आकस्मिक देहांत का कारण बताते हुए परीक्षा स्थगित करने का नोटिस विद्यार्थियों के WhatsApp ग्रुप और छात्रों को शेयर कर दिया.

15 और 16 अक्टूबर की परीक्षा स्थगित करने की बात

पूरा मामला इंदौर के 134 साल पुराने और प्रतिष्ठित शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय का है. यहां दो छात्रों ने परीक्षा स्थगित करवाने के लिए प्राचार्य अनामिका जैन की मौत की झूठी खबर फैला दी. दोनों छात्रों ने कॉलेज के लेटर हेड पर फर्जी तरीके से प्राचार्या के आकस्मिक देहांत का कारण बता कर 15 और 16 तारीख की परीक्षाओं को स्थगित करने की बात लिखी.

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब दोनों छात्रों ने प्रिंसिपल की मौत का खबर का फर्जी लेटर विद्यार्थियों के WhatsApp ग्रुप और छात्रों को शेयर कर दिया. यह बात आग की तरह फैल गई. यह सब देखकर कॉलेज प्रबंधन, कर्मचारी और स्टाफ तुरंत प्रिंसिपल के घर पहुंच गए. जांच हुई तो पता चला कॉलेज में CCE की ऑनलाइन परीक्षा है और उसको निरस्त करवाने के किए इस तरह से मैसेज वायरल किया गया है.

ये भी पढ़ें- Bhopal AIIMS से 224 लीटर प्लाज्मा चोरी, 11 लाख रुपए कमाए, ADCP ने किए चौंकाने वाले खुलासे

भंवरकुआ थाने में दो छात्रों के खिलाफ केस दर्ज

पूरा मामला सामने आने के बाद भवरकुआं थाना में दो छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. भवरकुआं थाना पुलिस ने बुधवार देर रात इस मामले में कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र मयंक कछावा और हिमांशु जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. माना जा रहा है कि दोनों आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सकता है.

ज़रूर पढ़ें