Indore: होम्योपैथिक डॉक्टर हत्याकांड का खुलासा, पत्नी के अवैध संबंध बने मौत की वजह, अलीगढ़ के शूटर्स ने की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

MP News: गांधीनगर ACP रूबिना मिंजवानी ने बताया कि दोनों (सोनाली और संतोष) वॉट्सएप कॉलिंग कर बातचीत किया करते थे. एक दिन इसकी भनक डॉक्टर को लग गई
Homeopathic doctor murder case solved, 5 accused arrested

होम्योपैथिक डॉक्टर हत्याकांड का खुलासा 5 आरोपी गिरफ्तार

MP News: इंदौर में 27 दिसंबर को होम्योपैथिक डाक्टर सुनील साहू की क्लीनिक में गोली मारकर हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. डॉक्टर की पत्नी के उज्जैन के वकील के साथ अवैध संबंध उसकी मौत का कारण बना. हत्या की सुपारी यूपी के अलीगढ़ के बदमाशों को डेढ़ लाख रुपये में दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर की पत्नी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी के प्रेमी वकील ने पुलिस के एनकाउंटर के डर से खुद इंदौर जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. वहीं एक आरोपी फिलहाल फरार है।

मरीज बनकर क्लीनिक आए थे आरोपी

शहर में 27 दिसंबर 2024 की रात 10 बजे के लगभग होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की उनके कुंदन नगर स्थित जीवनधारा क्लीनिक में मरीज बनकर आए तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.डॉक्टर की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि हत्यारे सफेद SUV कार में आए थे. कार का पीछा करते हुए पुलिस उज्जैन पहुंची तो कार मालिक वकील संतोष शर्मा भाग निकला. यहां पुलिस को पता चला कि हत्याकांड को डॉक्टर साहू की पत्नी सोनाली ने अपने प्रेमी वकील संतोष शर्मा के साथ मिलकर अंजाम दिया है. पुलिस ने सोनाली को कुंभलगढ़ जिला गुना से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें: Indore में भिखारियों की जानकारी देने पर कलेक्टर ने 6 लोगों को दिया इनाम, अब भीख देने वालों की भी खैर नहीं, होगी वीडियो रिकॉर्डिंग

सोनाली 7 सालों से हवा बंगला फूठीकोठी से संचालित P&P इंफोटेक में नौकरी करती थी. इसके संचालक पुनीत वाधवानी से एडवाइजरी का काम करने वाले वकील संतोष शर्मा की दोस्ती थी. संतोष अक्सर, पुनीत से मिलने इंदौर आता था. इस दौरान साल 2021 में उसकी दोस्ती सोनाली से हो गई थी. इस बीच 2023 में सोनाली की डॉ. सुनील साहू से शादी हो गई. लेकिन उसका वकील संतोष शर्मा से अवैध संबंध जारी रहा.

सोनाली और डॉक्टर में होते थे झगड़े

गांधीनगर ACP रूबिना मिंजवानी ने बताया कि दोनों (सोनाली और संतोष) वॉट्सएप कॉलिंग कर बातचीत किया करते थे. एक दिन इसकी भनक डॉक्टर को लग गई. उसने पत्नी सोनाली से इसका विरोध किया और निगरानी रखने लगा. संतोष, सोनाली से डॉक्टर को छोड़कर उससे शादी का दबाव बनाने लगा. लेकिन सोनाली, डॉक्टर से तलाक लेने के बजाय उसके साथ रहते हुए ही प्रेमी संतोष शर्मा से अवैध संबंध ही जारी रखना चाहती थी. इस बीच आए दिन डॉ. साहू और सोनाली में झगड़े होने लगे. ये बात सोनाली ने प्रेमी संतोष शर्मा को बताई. आखिरकार दोनों ने डॉ. साहू को ठिकाने लगाने की ठान ली.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने 66 मेडिकल मोबाइल यूनिट को दिखाई हरी झंडी, 12 जिलों में पहुंचेगी, 3 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

अलीगढ़ से शूटर बुलाए गए

संतोष ने डॉ. सुनील साहू को ठिकाने लगाने के लिए अलीगढ़ के वेटरनरी डॉ प्रकाश यादव से मदद मांगी. प्रकाश ने अलीगढ़ के ही दो शूटरों संग्राम सिंह ठाकुर और हुल्लन उफ हुल्ला यादव को डेढ़ लाख रुपये में हायर किया. दोनों हत्या से दो दिन पहले बस से उज्जैन पहुंचे. वकील संतोष शर्मा ने इंदौर में विदुर नगर एक मकान किराए से ले रखा था. जहां वह सोनाली से मिलता था. संतोष अपनी कार से दोनों शूटरों को लेकर इंदौर पहुंचा. दो दिन अपने किराए के कमरे में रुका. पुलिस को झांसा देने के लिए इंदौर आने से पहले वह अपने दोनों मोबाइल अपने वकील दोस्त मनोज सुमन को देकर आया था. विदुर नगर के रूम पर रहने के दौरान संतोष ने शूटर संग्राम और हुल्ला को क्लीनिक की रैकी करवाई. तीनों आपस में इंटरनेट कॉल लगाते थे.

कई दिनों तक क्लीनिक की रैकी की

हत्या के पहले सोनाली बार-बार डॉक्टर को इंटरनेट कॉल कर लोकेशन ले रही थी. हुल्लन और संग्राम ने चाय की दुकान पर बैठे शिवा तिवारी का फोन लेकर डॉ सुनील से अप्वॉइंटमेंट लिया. रात साढ़े नौ बजे क्लीनिक पर आ गए. इस दौरान संतोष शर्मा भी साथ था. उसका इशारा मिलते ही शूटरों ने डॉक्टर के सीने में गोली मार दी. इस मामले में पुलिस लगातार आरोपी संतोष को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी. वहीं उज्जैन से संतोष के साथ मनोज सुमन के गिरफ्त में आने के बाद संतोष एनकाउंटर के डर से इंदौर आकर कोर्ट में पेश हो गया.

ये भी पढ़ें: Indore को खूबसूरत बनाने की जोर-शोर से तैयारी, म्यूरल और वाल पेटिंग्स से सजाया जा रहा, 4 एजेंसियों को मिला कॉन्ट्रैक्ट

पुलिस ने पत्नी को सबसे पहले गिरफ्तार किया

राजेंद्र नगर पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले डॉक्टर की पत्नी सोनाली साहू को गिरफ्तार किया. वहीं रविवार को उज्जैन के वकील मनोज सुमन, अलीगढ़ यूपी के वेटरनरी डाक्टर प्रकाश यादव, संग्रामसिंह ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड का मुख्य षड्यंत्रकारी वकील संतोष शर्मा इंदौर कोर्ट में पेश हो गया. वहीं एक शूटर हुल्लन उर्फ हुल्ला यादव निवासी अलीगढ़ फरार है. हत्याकांड में उपयोग किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

ज़रूर पढ़ें