Indore: केयर सेंटर की आड़ पर ह्यमून ट्रैफिकिंग का भंडाफोड़, 10 लाख रुपए में 2 महीने के बच्चे का सौदा, मां समेत 10 गिरफ्तार

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में केयर सेंटर की आड़ में चल रहे ह्यमून ट्रैफिकिंग का भंडाफोड़ हुआ है. यहां 10 लाख रुपए में 2 महीने के बच्चे का सौदा करने के मामले में मां समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
baby

प्रतीकात्मक तस्वीर

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में केयर सेंटर की आड़ में बच्चों के सौदा करने वाली गैंग का भंड़ाफोड़ हुआ है. .यह खुलासा तब हुआ तब एक 2 महीने के बच्चे को 10 लाख रुपए में बेचने का सौदा हुआ. पुलिस ने बच्चों का सौदा करने वाली गैंग की 6 महिलाओं समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानें पूरा मामला-

ह्यमून ट्रैफिकिंग का भंडाफोड़

मामला इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है. यहां केयर सेंटर की आड़ में बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाली गैंग ने 2 महीने के बच्चे के लिए 10 लाख रुपए की डील की थी. इसमें से 4 लाख रुपए बच्चे की मां को मिलने थे.

अलग-अलग पेशे की महिलाएं चला रही गैंग

इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल DCP दीशेष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि शहर में बच्चा बेचने वाली गैंग सक्रिय है. जांच में पता चला कि अलग-अलग पेशे की महिलाएं इस गैंग से जुड़ी हैं. दो महिलाएं एक नर्सिंग सेंटर चलाती हैं. वहीं, एक महिला घरों में झाड़ू-पोंछा लगाने का काम करती है. उनकी साथी एक महिला IVF सेंटर में काम करती है.

जो महिला IVF सेंटर में काम करती है वह संतोष शर्मा नाम के शख्स से बच्चे की उपलब्धता के लिए संपर्क करती थी. जांच में एक और महिला का नाम सामने आया, जो मैरिज ब्यूरो चलाती है. उसके खिलाफ पहले से शादी का झांसा देकर ठगी का मामला दर्ज है. बच्चों की खरीद-फरोख्त वाली गैंग ने इससे भी संपर्क किया था.

कैसे पकड़ में आई गैंग?

फरियादी ने बताया कि 6 महीने पहले मूसाखेड़ी चौराहे पर दो महिलाओं से उसकी मुलाकात हुई. उन्होंने खुद को बुजुर्गों के लिए केयर सेंटर चलाने वाली बताया. इसके बाद हुई मुलाकात में उन्होंने नि:संतान लोगों को बच्चा दिलाने की बात कही. शक होने पर फरियादी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बच्चा गोद लेने के बहाने डील की और 4 अगस्त को अग्रसेन चौराहे पर आरोपियों को पकड़ा. यहां दो महिलाओं ने किसी सोनू और प्रिया से मिलवाया. दोनों ने बताया कि सोनू की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह बच्चा बेचना चाहती थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर सभी को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- Rakhi 2025: भाई के हाथ में इस समय बिल्कुल न बांधें राखी, जानें इसके लिए सही दिशा और शुभ गांठ की संख्या

क्यों मां ने 2 महीने के बच्चे का किया सौदा?

2 महीने के बच्चे की मां सोनू बेन (गुजरात) की रहने वाली है. साल 2022 में उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया था. इसके बाद वह उज्जैन आई, जहां एक युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर धोखा दिया. सोनू की पहले पति से एक बेटी है. गर्भावस्था के दौरान उसकी मुलाकात प्रमिला और वंदना से हुई. दोनों ने आर्थिक मदद और डिलीवरी का खर्च उठाने का वादा किया. बाद में सोनू को बच्चा पालने में असमर्थता जता दिया. साथ ही उसे बच्चा बेचने के लिए उकसाया गया.

ये भी पढ़ें- दीपावली के बाद लाडली बहनों को हर महीने कितने रुपए मिलेंगे? CM मोहन यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान

इस मामले में बच्चा बेचने वाली मां सोनू बेन (गुजरात) को भी आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा अन्य आरोपियों में प्रमिला साहू, वंदना मकवाना, पूजा वर्मा, नीलम वर्मा, नीतू शुक्ला (इंदौर), रानू उर्फ पूजा (नागदा), संतोष शर्मा, विजय मोगकार (उज्जैन), और वीरेश जाटव (मैनपुरी, यूपी) शामिल हैं.

ज़रूर पढ़ें