Indore: चरित्र पर शक, पत्नी की हत्या कर लाश लेकर श्मशान पहुंचा पति, अंतिम संस्कार से पहले ही लोगों ने बुला दी पुलिस

Indore News: इंदौर के हातोद में पति ने चरित्र शंका में अपनी पत्नी की तलवार से वार करके हत्या कर दी. इसके बाद वह शव लेकर श्मशान पहुंचा, जहां अंतिम संस्कार से पहले ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया
Indore: Husband kills wife suspecting her character

इंदौर में चरित्र शंका के शक में पति ने की पत्नी की हत्या

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से खौफनाक तस्वीर सामने आई है. हातोद में पति ने अपनी पत्नी की गुरुवार यानी 26 जून को तलवार से वार करके हत्या कर दी. इसके बाद वह पत्नी के शव को ई-रिक्शा में रखकर श्मशान घाट पहुंच गया. जहां वह अंतिम संस्कार करने वाला ही था, इसके पहले ही पुलिस को वारदात के बारे में पता चल गया. पत्नी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

चरित्र शंका में की हत्या

डिप्टी पुलिस अधीक्षक उमाकांत चौधरी ने बताया कि घटना हातोद इलाके की है. पति धर्मेंद्र अपनी पत्नी पूजा (28 साल) पर चरित्र शंका करता था. करीब एक साल पहले पूजा किसी के साथ बाहर चली गई थी लेकिन बाद में वापस आ गई. इसके बाद से पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहा.

उन्होंने आगे बताया कि गुरुवार को पूजा बैग लेकर कहीं जा रही थी, इसके लिए वह रेलवे स्टेशन पहुंची थी. पति भी रेलवे स्टेशन पहुंच गया और पत्नी को समझा-बुझाकर घर लेकर आ गया. घर आने के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ. बहस और झगड़ा इतना बढ़ गया कि धर्मेंद्र ने पूजा पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Jabalpur: 34 करोड़ का इनपुट क्रेडिट घोटाला, EOW ने मास्टरमाइंड को रांची से किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

अपराध छिपाने के लिए अंतिम संस्कार

DSP उमाकांत चौधरी ने बताया कि धर्मेंद्र मजदूरी करता है. आस-पड़ोस के लोगों ने धर्मेंद्र के घर से चिल्लाने की आवाज सुनी थी. जब धर्मेंद्र पत्नी को लेकर श्मशान पहुंचा तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद देखा गया कि महिला के शरीरी में धारदार हथियार से कटने के गंभीर निशान थे. उन्होंने आगे कहा कि धर्मेंद्र अपराध छिपाने के लिए पत्नी के शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर गया था.

ज़रूर पढ़ें