Indore में IT और ED का बिग एक्शन: कॉटन कारोबारियों के ठिकाने से 7.5 करोड़ बरामद, असलम की करोड़ों की संपत्ति अटैच

Indore: इंदौर में IT और ED की टीम ने बड़ एक्शन लिया है. IT ने कॉटन कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों से 7.5 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं. इसके अलावा ED ने नगर निगम के बर्खास्त बेलदार असलम खान की 1.89 करोड़ की संपत्ति अटैच की है.
indore_news

इंदौर में बिग एक्शन

Indore: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore News) में आयकर विभाग (Income Tax Department) और प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बड़ा एक्शन लिया है. कॉटन कारोबार से जुड़े तीन लोगों के ठिकानों पर दो दिन से IT विभाग की सर्चिंग जारी थी. यहां से अधिकारियों ने 7.5 करोड़ रुपए कैश बरामद किए हैं. इसके अलावा ED की टीम ने इंदौर नगर निगम के बर्खास्त बेलदार असलम खान की 1.89 करोड़ की संपत्ति अटैच की है.

इंदौर में IT की रेड

इंदौर में आयकर विभाग (IT) की टीम दो दिन से कॉटन कारोबार से जुड़े 3 कारोबारियों के ठिकानों पर सर्चिंग में जुटी हुई थी. इस रेड के दौरान IT की टीम को दो दिन में कुल 7.5 करोड रुपए मिले हैं. आरोप है कि कारोबारी लंबे समय से बोगस बिलिंग करते हुए फर्जी बिल जारी किए जा रहे थे. इस मामले में टीम इंदौर और खरगोन सर्चिंग कर रही थी.

ED ने संपत्ति की कुर्क

ED की टीम ने भी इंदौर में बड़ा एक्शन लिया है. इंदौर नगर निगम के बर्खास्त बेलदार असलम खान की 1.89 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. नगर निगम में बेलदार के पद पर पदस्थ रहते हुए असलम ने भ्रष्टाचार किया था. 2018 में लोकायुक्त की टीम ने असलम खान के ठिकानों पर छापा मारा था. असलम का नाम फर्जी बिल घोटाले में भी सामने आया था.

https://twitter.com/dir_ed/status/1892199850604920864

अनुकंपा नियुक्ति पर आया असलम खान

साल 2003 में पिता की मौत के बाद असलम खान को नगर निगम में बेलदार के पद पर अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. 16 साल की नौकरी में उसे वेतन-भत्तों के रूप में करीब 22 लाख रुपए ही मिले थे, लेकिन उसके पास से जांच के दौरान 25 करोड़ की चल-अचल संपत्ति मिली थी.

ये भी पढ़ें- MP में टैक्स फ्री हुई Chhaava, छत्रपति संभाजी ने प्रदेश के इस जिले में मुगलों को चटाई थी धूल

असलम का परिवार भी घोटाले में शामिल

फर्जी बिल घोटाला मामले में असलम के परिवार के शामिल होने की जानकारी भी सामने आई थी. वहीं, अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी के दौरान असलम 7 बार निलंबित हो चुका था. 8वीं बार उसे बर्खास्त कर दिया गया.

ज़रूर पढ़ें