Indore: जीतू यादव ने वीडी शर्मा को सौंपा इस्तीफा, बीजेपी पार्षद के घर गुंडे भेजने का आरोप, निष्कासन की लटक रही थी तलवार

Indore News: पार्षद जीतू यादव ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को अपना इस्तीफा भेजा है. यादव ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और MIC पद से इस्तीफा दे दिया है.
Indore BJP councilor controversy, Jeetu Yadav resigned from the party and MIC member post

इंदौर BJP पार्षद विवाद, जीतू यादव ने पार्टी और MIC सदस्य पद से दिया इस्तीफा

MP News: इंदौर (Indore) में बीजेपी के दो पार्षदों कमलेश कालरा (Kamlesh Kalra) और जीतू यादव (Jitu Yadav) में विवाद के बीच एक नया मोड आ गया है. जीतू यादव ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को शनिवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. यादव से पार्टी ने जवाब मांगा था. ऐसा बताया जा रहा है कि यादव के बीजेपी से निष्कासन का खतरा था.

व्हाट्सएप पर दिया इस्तीफा

पार्षद जीतू यादव ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को अपना इस्तीफा भेजा है. यादव ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और MIC पद से इस्तीफा दे दिया है.

इस्तीफे में क्या लिखा है?

पार्षद जीतू यादव ने इस्तीफे में लिखा कि माननीय वीडी शर्मा अध्यक्ष, मध्य प्रदेश भाजपा, भोपाल. मान्यवर, मैं भाजपा का समर्पित और अनुशासित सिपाही हूं. मेरा, मेरे परिवार और अनुसूचित जाति के मेरे जाटव समाज का पार्टी से अटूट रिश्ता है. कुछ दिनों पहले इंदौर में पार्टी के एक साथी पार्षद के परिजनों के साथ हुई दुखद घटना में मेरा नाम घसीटकर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Dewas: लिवइन पार्टनर ने की प्रेमिका की हत्या, 10 महीने से फ्रिज में रखा था शव, बोला- दोस्त के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम

पार्षद ने आगे लिखा कि मैंने इस मामले में अपना पक्ष सभी तथ्यों के साथ माननीय शहर अध्यक्ष के समक्ष रखकर खुद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी. मान्यवर मैं ये नहीं चाहता कि मेरे कारण पार्टी को किसी असहज स्थिति का सामना करना पड़े. इस पूरे प्रकरण में निर्दोष साबित होने तक मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और MIC से त्याग पत्र देता हूं. मुझे विश्वास है पार्टी मेरे साथ अन्याय नहीं होने देगी.

क्या है पूरा विवाद?

कुछ दिनों पहले बीजेपी के दो पार्षदों कमलेश कालरा और जीतू यादव के बीच कहा सुनी हो गई. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौज तक पहुंच गई. इसके बाद कमलेश के घर में घुसकर कुछ गुंडों ने उनकी मां और बच्चे से बदसलूकी की. इसका आरोप कमलेश ने जीतू यादव पर लगाए.

ये भी पढ़ें: Sagar: पूर्व विधायक के घर में मिले 2 मगरमच्छ, 4 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, आज दुर्गावती टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा

इसे लेकर सिंधी समाज ने विरोध प्रदर्शन किया. बाजार को भी बंद रखा. पुलिस और बीजेपी नगर अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. कालरा ने यहां तक कहा कि न्याय नहीं मिला तो परिवार समेत आत्महत्या कर लूंगा. बीजेपी नगर अध्यक्ष रणदिवे ने दोनों पार्षदों से जवाब मांगा.

सीएम ने घटना पर दुख जताया था

इस घटना पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए घटना की निंदा की थी. पुलिस को उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. पार्षद जीतू यादव पर पार्टी की ओर से निष्कासन की तैयारी थी.

ज़रूर पढ़ें