इंदौर में शराब की दुकान में जमकर तोड़फोड़, महिलाओं ने बरसाए पत्थर, जान बचाकर भागे दुकानदार, FIR दर्ज

Indore News: बाणगंगा थाना इलाके के नंदबाग में बीती रात शराब दुकान के खिलाफ आक्रोशित रहवासियों द्वारा की गई, तोड़फोड़ के मामले में दर्जनभर से ज्यादा नामजद आरोपियों सहित करीब 50 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.
Indore: Liquor shop vandalized, case filed against 50 people

इंदौर: शराब की दुकान में तोड़फोड़, 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Indore News: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में शराब की दुकान में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. शराब की दुकान पर रहवासियों ने हमला कर दिया और दुकान में जमकर तोड़फोड़ की. शराब की दुकान में महिलाओं ने पत्थर बरसाए. ये दुकान नंदबाग में है, जिसका रहवासी लंबे समय से विरोध कर रहे थे.

आरोप है कि रहवासियों ने पुलिस के सामने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की. इस हमले के बाद शराब विक्रेताओं को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. इस मामले में अब जानकारी सामने आ रही है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हमला करने वालों की पहचान करके गिरफ्तारी करेगी.

पुलिस ने दर्ज किया केस

बाणगंगा थाना इलाके के नंदबाग में बीती रात शराब दुकान के खिलाफ आक्रोशित रहवासियों द्वारा की गई, तोड़फोड़ के मामले में दर्जनभर से ज्यादा नामजद आरोपियों सहित करीब 50 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: Gwalior: नाली थी जाम तो फावड़ा लेकर पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कचरा निकाला, वीडियो वायरल

लंबे समय से दुकान का विरोध कर रहे हैं रहवासी

ASP रुबिना मिजवानी के मुताबिक, मामले में आरोपियों की पहचान की जा रही है और इसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ महिलाओ को भी आरोपी बनाया है. मामला ये है कि रहवासी लंबे समय से शराब दुकान का विरोध कर रहे थे. जब सुनवाई नही हुई तो आक्रोशित रहवासियों ने कल दुकान में तोड़फोड़ कर दी. रहवासियों का गुस्सा देख शराब दुकान के कर्मचारियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया और तोड़फोड़ कर रही भीड़ को खदेड़ा.

ज़रूर पढ़ें