Indore News: लव जिहाद मामले में अनवर कादरी की बेटी दिल्ली से गिरफ्तार, फरार पिता की मदद करने का है आरोप
इंदौर लव जिहाद, फरार पार्षद अनवर कादरी की बेटी दिल्ली से गिरफ्तार
Indore News: लव जिहाद मामले में फंडिंग के आरोपी पार्षद अनवर कादरी लंबे समय से फरार है. पार्षद की बेटी आयशा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. पार्षद को संरक्षण देने, आर्थिक मदद और सिम कार्ड उपलब्ध कराने के लिए बेटी आयशा को गिरफ्तार किया है. इंदौर पुलिस ने आयशा को सोमवार को जिला कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आयशा को 3 अगस्त तक की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
अनवर कादरी पर 20 हजार का इनाम
पार्षद अनवर कादरी पर लव जिहाद के मामले में फंडिंग करने का आरोप है. इस मामले में केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है. इंदौर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. आरोपी का परिवार भी केस दर्ज होने के बाद से गायब है. घर पर ताला लगा हुआ है. पुलिस आयशा से पूछताछ करेगी और अनवर कादरी की लोकेशन जानने की कोशिश करेगी.
लव जिहाद केस में बड़ा ट्विस्ट! आरोपी अनवर कादरी की बेटी आयशा भी शक के घेरे में…#IndoreNews #LoveJihadCase #AnwarQadri#LoveJihadFunding #IndorePolice #BREAKING @AnchorRitusing pic.twitter.com/7fHbmhGDKY
— Vistaar News (@VistaarNews) July 29, 2025
लाखों रुपये की फंडिंग की
कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ लव जिहाद के लिए मुस्लिम युवकों को लाखों रुपए फंडिंग का आरोप है. अनवर कादरी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुस्लिम युवकों को लाखों रुपए फंडिंग का खुलासा हुआ था. वही, लव जिहाद में पकड़े गए मुस्लिम युवकों ने भी फंडिंग की बात स्वीकार की है. इन सबके बाद जब पुलिस अनवर कादरी के घर दबिश देने पहुंची उससे पहले ही वह फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: Indore News: लव जिहाद मामले में अनवर कादरी की बेटी दिल्ली से गिरफ्तार, फरार पिता की मदद करने का है आरोप
अनवर कादरी पर पहला केस नहीं
अनवर कादरी के खिलाफ यह पहला केस नहीं है. डकैती से लेकर बलवा, अवैध हथियार रखना और जानलेवा हमले तक सब केस उसके खिलाफ दर्ज है. अनवर के खिलाफ 28 साल में 18 केस दर्ज हुए हैं. इनमें जानलेवा हमला, डकैती, बलवा, अवैध हथियार रखना, जमीन कब्जा करना और मारपी शामिल हैं. इतना ही नहीं जानलेवा हमले के मामले में साल 2011 में अनवर ने एक साल की सजा भी काटी है