लव जिहाद मामले में आरोपी मोहसिन की लात-घूंसे और बेल्ट से पिटाई, मोबाइल से मिले 100 से ज्यादा लड़कियों के नंबर
इंदौर: लव जिहाद के आरोपी मोहसिन खान की लात-घूंसे और बेल्ट से पिटाई
Indore Love Jihad: लव जिहाद मामले में आरोपी शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन की हिंदूवादी संगठनों ने जमकर पिटाई कर दी. पीड़िताओं के परिजनों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को पुलिस से पहले ही आरोपी का मोबाइल हाथ लग गया था. लात-घूंसों के साथ-साथ बेल्ट से पीटा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो से की आरोपी की पहचान
पिछले कई दिनों से पीड़िताओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें आरोपी मोहसिन दिखाई दे रहा है. पीड़िताओं के परिजनों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने इन्हीं वीडियो के आधार पर मोहसिन की पहचान कर ली और उसकी शूटिंग एकेडमी पहुंच गए. लेकिन वह एकेडमी में नहीं मिला. बाद में पता चला कि वह खजराना में छुपा हुआ है. जब वह मिला तो रिश्तेदारों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसका मोबाइल छुड़ा लिया. मोबाइल में अश्लील व्हाट्स एप चैट्स और वीडियो देखकर उसकी पिटाई कर दी.
परिजनों का आरोप है कि मोबाइल में 100 से ज्यादा लड़कियों के नंबर सेव हैं. उनके नाम कोड वर्ड के रूप में सेव किए गए थे. कुछ लड़कियां शादीशुदा हैं. पैसे के लेन-देन को लेकर स्क्रीनशॉट भी मोबाइल में मिले. वह लड़कियों पर दबाव डालकर अश्लील फोटो औैर वीडियो मंगाता था.
मोहसिन के खिलाफ 4 FIR दर्ज
मोहसिन खान के खिलाफ 4 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. इसके साथ ही AK-47 के साथ उसकी एक फोटो वायरल हुई थी. बंदूक के लिए उसने 2.80 लाख रुपये उधार लिए थे. उस पर महाजन ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़ें: Indore: लव जिहाद मामले में एक और पीड़िता आई सामने, नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर करते थे दुष्कर्म
रमेश बनकर पीड़िता को फंसाया
मकसूद खान ने रमेश कुमावत बनकर पीड़िता से पहचान की. उसने अपनी बहन की शादी में काम देने के बहाने उससे दोस्ती की. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके वीडियो बनाए. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक शोषण किया. विस्तार न्यूज़ में मकसूद की खबर देखकर पीड़िता ने खिलाफ एक्शन लेने का निर्णय लिया. हिंदूवादी संगठन के नेता मानसिंह राजावत के साथ जाकर एरोड्रम थाने में शिकायत दर्ज करवाई.