MP News: इंदौर की इस घोड़ी का एक दिन का किराया 11 लाख तक, 2027 तक हुई बुकिंग, सजाने में भी होता है लाखों का खर्च
इंदौर: घोड़ी की बुकिंग का किराया 11 लाख रुपये तक
MP News: शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है और अभी आप भी किसी रिश्तेदार, दोस्त और करीबी के घर शादी अटेंड करने जा रहे होंगे. बारात में भी शामिल हो रहे होंगे. बारात में बैंड-बाजे के साथ-साथ घोड़ी एक अहम हिस्सा होती है. इन दिनों इंदौर की घोड़ी की चर्चा शहर में ही नहीं है बल्कि मध्य प्रदेश की सीमा से बाहर साऊथ तक हो रही है.
11 लाख रुपये तक किराया
आजकल होने वाली शादियों में सफेद रंग की घोड़ी को शामिल करने का प्रचलन बढ़ गया है. इसे ‘फर्स्ट चॉइस’ माना जा रहा है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक दरअसल इंदौर में विष्णु, मोहित, मिलिंद, नीलेश और ओम प्रजापत समेत कई लोगों की टीम सालों से शादी-बारात में घोड़ियां उपलब्ध करा रही है. इनके पास शहर में 150 से ज्यादा घोड़ियां हैं. बारात-जुलूस के लिए घोड़ी की बुकिंग का एक दिन का किराया 51 हजार रुपये से लेकर 11 लाख रुपये तक लिया जा रहा है.
साल 2027 तक घोड़ियों की बुकिंग
घोड़ियों के नाम सुखमणि, पद्मावती, गजगामिनी और गणगौर रखे गए हैं. पद्मावती को जनवरी 2026 में साउथ इंडिया में फिल्म एक्टर के भतीजे की शादी में 11 लाख रुपये में बुक किया गया है. इंदौर की घोड़ियों की बुकिंग राजस्थान, महाराष्ट्र के साथ-साथ दक्षिण भारत में हो रही है. इनकी डिमांड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुकिंग साल 2026 तक फुल है. इन घोड़ियों को सजाने के लिए 2.5 लाख रुपये तक लिया जाता है.
ये भी पढ़ें: Shikara Boat Ride: भोपाल के बड़ा तालाब में तैरेंगे डल लेक जैसे 20 शिकारे, जानिए कितना लगेगा किराया
प्रजनन नहीं कराते, प्रोटीन रिच खाना
घोड़ी मालिक ने बताया कि घोड़ियों को खूबसूरत रखने के लिए प्रजनन नहीं कराया जाता है. प्रोटीन और कैल्शियम रिच खाना खिलाया जाता है, ताकि डील-डौल अच्छा बना रहे. ग्रूमिंग की जाती है और विशेष देखभाल की जाती है.