Indore Metro: भोपाल के बाद इंदौर मेट्रो के फेरों की संख्या घटी, अब केवल 25 मिनट चलेगी
इंदौर मेट्रो
Indore Metro: इंदौर मेट्रो यात्रियों की कमियों से जूझ रही है. शुभारंभ के 7 महीने बाद ट्रेन के फेरों में कटौती की गई. ट्रेन के फेरों की संख्या 11 जनवरी (रविवार) से घटा दी जाएगी. इसे प्रतिदिन एक फेरा कर दिया जाएगा. बाकी समय ट्रेन का ट्रायल मालवीय नगर तक किया जाएगा. भोपाल मेट्रो में भी यात्रियों की कमी के बाद फेरों की संख्या घटा दी गई थी.
रोजाना 25 मिनट चलेगी मेट्रो
वर्तमान में मेट्रो का संचालन देवी अहिल्याबाई होल्कर स्टेशन से वीरांगना झलकारी बाई स्टेशन तक किया जा रहा है. यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए ट्रेन के फेरों की संख्या को घटा दिया है. अब ट्रेन रोजाना 25 मिनट चलेगी. नया नियम 11 जनवरी से लागू किया जाएगा. ट्रेन देवी अहिल्याबाई होल्कर स्टेशन से दोपहर 3 बजे रवाना होगी और झलकारी बाई स्टेशन दोपहर 3.25 बजे पहुंचेगी.
मालवीय नगर तक जारी रहेगा ट्रायल
इंदौर मेट्रो के फेरे की संख्या को घटाकर एक कर दी गई है लेकिन मेट्रो का ट्रायल जारी रहेगा. फिलहाल मालवीय नगर तक मेट्रो का ट्रायल किया जा रहा है. मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक एस. कृष्ण चैतन्य ने कहा कि एस. कृष्ण चैतन्य ने बताया कि प्राथमिकता के साथ कॉरिडोर के अंतर्गत मालवीय नगर चौराहा मेट्रो स्टेशन तक सफल ट्रायल रन किया जा रहा है. इंटीग्रेटेड टेस्टिंग और कमीशनिंग अब लास्ट स्टेज में पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें: MPPSC 2026: आज से शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन, 155 पदों पर होगी भर्ती, जानिए कब होगी परीक्षा
जल्द शुरु होगा अंडग्राउंड मेट्रो कॉरिडोर का कार्य
केंद्रीय शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इंदौर मेट्रो के अंडरग्राउंड कॉरिडोर को स्वीकृति दे दी है. भूमिगत मेट्रो का निर्माण एयरपोर्ट से बंगाली कॉलोनी तक किया जाएगा. इस कॉरिडोर के 12 किमी के सेक्शन में 8 मेट्रो स्टेशन होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2025 को इंदौर मेट्रो की यलो लाइन का उद्घाटन किया था, जिसमें 6 स्टेशन हैं