MPPSC Exam 2025: आयोग ने मुख्य परीक्षा स्थगित की, जल्द होगी नई तारीख की घोषणा, जानें क्या है वजह
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (फाइल फोटो)
MPPSC Exam 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) की मुख्य परीक्षा 2025 (Mains Exam 2025) की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. आयोग ने 9 जून से शुरू होने वाली मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इस परीक्षा को फिर से आयोजित करवाया जाएगा, इसके लिए जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
हाई कोर्ट में मामला है लंबित
प्रारंभिक परीक्षा 2025 की कट-ऑफ लिस्ट को लेकर मामला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में लंबित है. इस मामले में सुनवाई जारी है. इस को देखते हुए एमपीपीएससी ने मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है. आयोग की ओर से शनिवार यानी 17 मई को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई. इसमें लिखा है कि माननीय उच्च न्यायालय में लंबित याचिका क्रमांक WP/9253/2025 तथा WP/11444/2025 में पारित अंतरिम आदेश दिनांक 02.04.2025 के परिपालन में राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2025 का आयोजन दिनांक 09.06.2025 से 14.06.2025 तक नहीं किया जाएगा.
कट ऑफ लिस्ट को लेकर सुनवाई
प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी को किया गया था और 5 मार्च को रिजल्ट घोषित किया गया था. आयोग की ओर से जारी कट-ऑफ और रिजल्ट जारी किया गया था. इसे मध्य प्रदेश उच्च न्यायलय में चुनौती दी गई थी. हाई कोर्ट ने इसे परीक्षा परिणामों में पारदर्शिता की कमी, आरक्षण नीति का उल्लंघन मानकर मुख्य परीक्षा पर स्टे लगा दिया था.
ये भी पढ़ें: Gwalior: हाईकोर्ट परिसर में अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर विवाद, मूर्ति स्थापना को लेकर 19 मई को होगा फैसला!
158 पदों के लिए हुई थी प्रारंभिक परीक्षा
16 फरवरी को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 158 पदों के लिए आयोजित की गई थी. इस परीक्षा का रिजल्ट 5 मार्च को आया था. इस परीक्षा में 4 हजार 704 अभ्यर्थी सफल हुए थे. इनमें से 3 हजार 866 को मुख्य सूची में रखा गया था और 828 अभ्यर्थियों को 828 को प्रावधिक सूची में रखा गया था.