Indore-Mumbai Tejas Express: इंदौर-मुंबई तेजस एक्सप्रेस अब 29 नवंबर तक चलेगी, ये है ट्रेन की टाइमिंग
इंदौर-मुंबई तेजस एक्सप्रेस
Indore-Mumbai Tejas: मध्य प्रदेश के इंदौर से चलकर मुंबई तक जाने वाली तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस (09086) के संचालन को 29 नवंबर तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है. ये तीसरी बार है जब तेजस एक्सप्रेस के संचालन को आगे बढ़ाया गया है. सूत्रों के अनुसार, ये ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय, मार्ग और स्टॉपेज के साथ ही चलेगी. वहीं इसमें तीन एसी श्रेणी के ही कोच होंगे. ट्रेन का संचालन दोबारा शुरू होने से इंदौर से मुंबई तक सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है.
29 नवंबर तक चलेगी तेजस एक्सप्रेस
सूत्रों के अनुसार, इंदौर-मुंबई तेजस एक्सप्रेस का संचालन 29 नवंबर तक किया जाएगा, जिसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है. ये ट्रेन मुंबई से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती है. वहीं ये इंदौर से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलकर मुंबई वापस आती है. ट्रेन का इंदौर से मुंबई तक का आखिरी सफर 28 नवंबर को होगा. वहीं ये ट्रेन मुंबई से 29 नवंबर को आखिरी बार चलाई जाएगी.
बाकी ट्रेनों से ज्यादा समय लेती है तेजस
बता दें कि, ये ट्रेन इंदौर जंक्शन (INDB) से मुंबई सेंट्रल (MMCT) तक का 812 किलोमीटर लंबा सफर करीब 14 घंटे में पूरा करती है. तेजस एक्सप्रेस इंदौर से शाम 5 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 7.10 बजे मुंबई पहुंचती है. तेजस एक्सप्रेस इसी रूट पर चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस (12228) और अवंतिका एक्सप्रेस (12962) के मुकाबले ज्यादा समय लेती है. तेजस एक्सप्रेस इंदौर से मुंबई का सफर पूरा करने में दूरंतो से 3 घंटे और अवंतिका से 1 घंटे ज्यादा लेती है. वहीं इंदौर से मुंबई तक का सफर दुरंतो करीब 11 घंटे और अवंतिका 13 घंटे में पूरा करती है.
दुरंतो और अवंतिका से ज्यादा है किराया
तेजस एक्सप्रेस का किराया दुरंतो और अवंतिका एक्सप्रेस से अधिक है. इस ट्रेन में तीन श्रेणी के एसी कोच की सुविधा उपलब्ध हैं. इसमें मौजूदा किराया दर थर्ड एसी 1805 रुपये, सेकंड एसी 2430 रुपये और फर्स्ट एसी 3800 रुपये है. फिलहाल, यात्रियों की मांग के चलते इसके संचालन काे 29 नवंबर तक एक्सटेंड कर दिया गया है.