Indore: नगर निगम ने रचा इतिहास, पहली बार टैक्स कलेक्शन 1000 करोड़ के पार पहुंचा

Indore News: टैक्स वसूली के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का टैक्स कलेक्शन किया है
Indore Municipal Corporation's tax collection crossed Rs 1000 crore

इंदौर नगर निगम का टैक्स कलेक्शन पहली बार 1000 करोड़ के पार पहुंचा

Indore News: इंदौर नगर निगम ने टैक्स कलेक्शन के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर निगम ने रिकॉर्डतोड़ टैक्स की वसूली की है. पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले नगर निगम ने 110 करोड़ रुपये ज्यादा टैक्स की वसूली की है. ये पहली बार है जब ये आंकड़ा 4 अंकों के पार पहुंचा है.

1000 करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर की नगर निगम ने इतिहास रचा है. टैक्स वसूली के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का टैक्स कलेक्शन किया है. पहली बार ये आंकड़ा 4 अंकों में पहुंचा है. इकोनॉमिक मैनेजमेंट की मजबूती को दर्शाता है. पिछले फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में टैक्स कलेक्शन 785 करोड़ था. ये करीब 200 करोड़ रुपये कम था.

ये भी पढ़ें: गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल दे रहे थे भाषण…गुल हुई बिजली, बोले- अपने हाथ में क्या है, ऐसे समय में पता चलता है

रात 12 बजे तक खुल रहे कैश काउंटर

वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिन यानी 31 मार्च को नगर निगम कार्यालयों में देर रात काम जारी रहा. रात 12 बजे तक कैश काउंटर खुले रहे. मंगलवार को शाम 7 बजे तक 980 करोड़ रुपये जमा हो चुके थे. रात 12 बजे तक 1,000 करोड़ का लक्ष्य पार कर लिया गया. यह निगम प्रशासन की सख्ती और जनता की जागरूकता का परिणाम है. महापौर ने आश्वासन दिया कि यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे.

ज़रूर पढ़ें