MP News: चूहा कांड के बाद इंदौर के एमवाय अस्पताल का नया कारनामा, मरीज को चढ़ा दी एक्सपायर्ड सलाइन बॉटल, प्रशासन ने कहा- जांच जारी है
महाराजा यशवंतराव अस्पताल (फाइल तस्वीर)
MP News: इंदौर का महाराजा यशवंतराव अस्पताल चूहा कांड के बाद देश भर में चर्चा का विषय बना रहा. इस लापरवाही से सबक ना लेते हुए एक बार फिर नए कारनामे को अंजाम दिया है. हॉस्पिटल में भर्ती एक महिला को एक्सपायर्ड सलाइन चढ़ा दी. महिला के पति ने नर्स से इस बारे में जवाब मांगा तो उसने कहा इससे कुछ नहीं होता है.
कबड्डी की नेशनल प्लेयर है महिला
प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल एमवाय अस्पताल ने अपने कारनामे से एक बार फिर मरीज की जान जोखिम में डाल दी. 27 साल की रोशनी सिंह को 12 नवंबर को एसाइटिक फ्लुइड की समस्या होने के बाद अस्पताल के वार्ड क्रमांक 21 में भर्ती किया गया. पीड़ित महिला के पति सागर सिंह ने बताया कि उन्हें सलाइन बॉटल चढ़ाई गई. जब उन्होंने देखा कि उस पर एक्सपाइरी डेट है तो वे चौंक गए. महिला कबड्डी खेल की नेशनल प्लेयर हैं.
दूसरे मरीजों को भी दी गई एक्सपायरी दवा
पीड़ित महिला के पति सागर ने बताया कि उन्होंने वायल की फोटो लेकर स्टाफ से इस पर जवाब मांगा. दैनिक भास्कर रिपोर्ट के मुताबिक महिला के पति ने आरोप लगाया कि केवल उनकी पत्नी को ही नहीं, बल्कि अन्य मरीजों को भी यही एक्सपायरी मेडिसिन दी जा रही थी. इस बारे में उन्होंने सुपरिटेंडेंट से मिलना चाहा तो उन्होंने मना कर दिया.
ये भी पढ़ें: राजनांदगांव नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए नरसिंहपुर के लाल आशीष शर्मा, 2 महीने बाद होनी थी शादी
मामले की जांच जारी है- अस्पताल प्रबंधन
एमवाय अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर अशोक यादव ने कहा कि इस बारे में शिकायत मिली है. सफाई देते हुए कहा कि नर्स ने जैसे ही देखा कि दवा एक्सपायरी है तो तुरंत उसे हटा दिया गया और दूसरी मेडिसिन दी गई. इस मामले में जांच जारी है.