Indore Nagar Nigam Budget: इंदौर में नहीं बढ़ा कोई टैक्स, कबाड़ उठाने के लिए स्पेशल प्लान, जानें बजट में क्या-क्या मिला

Indore Nagar Nigam Budget: इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने 8 हजार करोड़ रुपए से अधिक रुपए का बजट पेश किया. जानें शहरवासियों को इसमें क्या-क्या मिला?
indore_budget

इंदौर नगर निगम बजट

Indore Nagar Nigam Budget: इंदौर की जनता के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamita Bhargava) ने पिटारा खोल दिया है. उन्होंने गुरुवार को शहरवासियों के लिए 8 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया. इस बजट में जनता के लिए किसी भी तरह के नए टैक्स का ऐलान नहीं किया गया है. साथ ही किसी भी तरह के टैक्स मे बढ़ोतरी भी नहीं की गई है. जानिए इस बजट में शहरवासियों को क्या-क्या मिला?

इंदौर नगर निगम बजट पेश

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने 8 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया. इस बजट में न तो कोई नया कर लगाया गया है और न ही किसी कर में बढ़ोतरी की गई. नए बजट में 8302.46 करोड़ रुपये की आय और 8232.26 करोड़ों रुपये के व्यय का अनुमान जताया गया है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसीराम सिलावट, रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा भी मौजूद रहे.

कबाड़ उठाने के लिए स्पेशल प्लान

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर को 8वीं बार स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए शहर में कबाड़ उठाने के लिए स्पेशल प्लान के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि जोमाटो की तर्ज पर डिजिटल कचरा कलेक्शन सिस्टम लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा-‘हम शहर के कचरा प्रबंधन मॉडल को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं. इसके तहत हम एक विशेष ऐप लॉन्च करेंगे, जिसका उपयोग करके लोग हमें सूचित करके अपने घरों से इलेक्ट्रॉनिक कचरा, पुराने कपड़े और टूटे कांच के सामान उठवा सकेंगे. इस कबाड़ को उनके घरों से उठाने का शुल्क अगले कुछ दिनों में तय कर दिया जाएगा. नगर निगम इंदौर को ‘सौर शहर’ बनाने के लिए अभियान चल रहा है और अब तक शहर में इमारतों की छतों पर कुल 100 मेगावाट क्षमता के सोलर ऊर्जा प्लांट लगाए गए हैं.’

इंदौर में लगेगी स्वामी विवेकानंद की भव्य प्रतिमा

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा- ‘शहर में स्वामी विवेकानंद की 39 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. साथ ही, नगर निगम अपने नए भवन के निर्माण के लिए 350 करोड़ रुपये का लोन लेगा.

इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खास फोकस

बजट में 28 प्रमुख चौराहों के लेफ्ट टर्न चौड़े करने, 15 करोड़ रुपये की लागत से हॉकर्स जोन विकसित करने और धार रोड-चंदन नगर-एयरपोर्ट को जोड़ने वाले ब्रिज के निर्माण की घोषणा की गई है. इसके अलावा, हर विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श सड़क विकसित करने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें- Bhopal Nagar Nigam Budget: भोपाल में प्रॉपर्टी और पानी हुआ महंगा, जानें 3611 करोड़ के बजट में शहर को क्या-क्या मिला

बजट को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा- ‘हमारा प्राणी संग्राहलय हमेशा आकर्षण का केंद्र बना रहता है, जिसे देखने के लिए पूरे प्रदेश से पर्यटक आते हैं. इस संग्राहालय में MP का सबसे सुंदर फिश एक्वेरियम के लिए एमआईसी ने स्वीकृति दे दी है. आने वाले साल में मप्र का सबसे सुंदर फिश एक्वेरियम हमारे जू की शोभा बढ़ाएगा. चिड़ियाघर ने अपनी पहचान ब्रिडिंग सेंटर के रूप में बनाई है. इसके साथ ही राजस्व और मनोरंजन को बढ़ाने के लिए काफी काम किए जा रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें