Indore: नगर निगम के डंपर ने 8 साल की बच्ची को कुचला, दो टुकड़ों में सड़क पर पड़ा रहा शव
डंपर ने मासूम को कुचला
Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. 29 अप्रैल की सुबह मूसाखेड़ी चौराहे पर नगर निगम के डंपर ने एक 8 साल की बच्ची को कुचल दिया. डंपर ने बच्ची को इतनी बुरी तरह कुचला की उसका शव सड़क पर दो टुकड़ों में मिला. इस हादसे के बाद भीड़ इतनी आक्रोशित हो गई कि डंपर पर तोड़फोड़ कर दी. साथ ही रोड पर चक्काजाम कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
डंपर ने मासूम को कुचला
घटना इंदौर के मूसाखेड़ी चौराहे की है. श्रीराम मंदिर की तरफ से आ रहे नगर निगम के पीले रंग के डंपर ने वहां पर साइकिल चला रही 8 साल की मासूम को टक्कर मार दी. घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. बच्ची पास की ही बस्ती की रहने वाली थी.
डंपर छोड़कर भागा ड्राइवर
इस हादसे के बाद डंपर ड्राइवर मौके से भाग गया. वहीं, आक्रोशित लोगों ने डंपर पर तोड़फोड़ कर दी. साथ ही सड़क पर चक्काजाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. लोगों को समझाइश देने के बाद मुश्किल के चक्का जाम खुलवाया गया. ट्रक ड्राइवर का नाम सदानंद दुबे बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यह इंदौर के जॉन 18 में नगर निगम का ट्रक चलाता है.
कड़ी कार्रवाई की मांग
इस हादसे के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, आसपास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया. साथ ही गुस्साए लोगों ने निगम के डंपर में तोड़फोड़ कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, आजाद नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.