जिम में हैवी वेट उठाने से सीने में उठा दर्द, 18 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत
प्रतीकात्मक चित्र
Indore: अगर आप भी जिम जाते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है क्योंकि जिम में हैवी वैट उठाने से 18 साल के युवक के सीने की नसें डैमेज हुई और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. ऐसा नहीं है कि ये सब अचानक हुआ. उसे बहुत देर तक दर्द होता रहा तो परिजन उसे नजदीकी क्लीनिक ले गए. यहां उसे पेन किलर इंजेक्शन लगाया गया. इसके बाद वह खाना खाकर सो गया, लेकिन देर रात दर्द की वजह से उसकी नींद खुली और परिजनों से बात करते हुए वह गिर पड़ा, लेकिन फिर उठ नहीं सका.
18 साल के अर्जुन की हार्ट अटैक से मौत
18 साल के अर्जुन पटेल ने हाल में ही बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी थी. इसके बाद वह कॉलेज जाने के लिए बहुत उत्साहित भी था. दिखने में सुंदर और अच्छी कद काठी के अर्जुन ने अपनी पर्सनेलिटी को और बेहतर करने के उद्देश्य से नजदीकी जिम जाना शुरू किया था. शनिवार को जिम से लौटने के बाद उसे सीने में काफी दर्द हो रहा था. दर्द बढ़ने की जानकारी उसने परिजनों को दी तो उसे नजदीकी वंदना स्वास्थ्य केंद्र नामक क्लीनिक ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे पेन किलर इंजेक्शन देकर घर भेज दिया.
ठीक लगने पर वह अष्टमी के पर्व पर नजदीकी बंजारा धर्मशाला में भंडारे की प्रसादी ग्रहण करने भी गया. रात को आकर परिजनों से बातचीत कर सो गया. रामनवमी की अल सुबह साढ़े 4 बजे उसके सीने में एक बार फिर तेज दर्द उठा तो परिजनों ने उसे नींबू पानी दिया. ठीक लगने पर उसने थोड़ी देर मोबाइल चलाया, लेकिन ठीक नहीं लगने पर वह जैसे ही खड़ा हुआ तो गिर पड़ा और फिर उठ न सका. परिजन उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जिम में हैवी वजन उठाने के कारण मौत!
परिजनों का आरोप है कि जिम में अधिक वजन उठाने की वजह से उसके सीने में तकलीफ हुई थी. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स ने परिजनों को प्राथमिक तौर पर बताया है कि उसके सीने की स्थिति ऐसी थी जैसे उसे चौथी या पांचवी मंजिल से नीचे फेंका गया हो.
ये भी पढ़ें- MP News: 45 दिन स्कूल रहेंगे बंद, गर्मियों की छुट्टियों का आदेश जारी
अर्जुन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. बिना प्लास्टर के मकान में रहने वाले अर्जुन के माता-पिता उसे पढ़ा-लिखकर बड़ा व्यक्ति बनाना चाहते थे. वही उनके बुढ़ापे की आस था, लेकिन वह अकाल मृत्यु का ग्रास बन जाएगा, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था.
क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?
हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को लेकर हार्ट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि युवाओं में मानसिक तनाव बहुत अधिक है. कुछ युवाओं में स्मोकिंग की प्रवृति बहुत अधिक बढ़ गई है. शायद तनाव कम करने के उद्देश्य से अत्यधिक स्मोकिंग कर रहे हैं. युवक को दिल की बीमारी रही होगी, जिस वजह से जिम के दौरान या भागने दौड़ने के दौरान भी दिल का दौरा पड़ जाता है. कई बार फैमिली को हिस्ट्री भी रहती है.
ये भी पढ़ें- आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका! 50 रुपए बढ़े घरेलू LPG सिलेंडर के दाम