Indore: इस मशहूर होटल के खिलाफ 2 लाख के चालान की कार्रवाई, क्या है मामला?
2 लाख रुपए का चालान
Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले को एक बार फिर देश की क्लिनेस्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इस बीच सीवरेज का गंदा पानी खुले मैदान में छोड़ने वाले शहर के मशहूर होटल गोल्डन लीव्स के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. नगर निगम की टीम ने होटल के खिलाफ 2 लाख रुपए के चालान की कार्रवाई की है.
होटल के खिलाफ 2 लाख का चालान
इंदौर नगर निगम ने होटल गोल्डन लीव्स पर 2 लाख रुपए की चालानी कार्रवाई की है. नगर निगम को होटल के खिलाफ सीवरेज का गंदा पानी खुले मैदान में छोड़ने की शिकायत मिल रही थी. इस वजह से आसपास की कॉलोनी के बोरिंग में दूषित पानी मिल रहा था. इन शिकायतों के बाद नगर निगम ने चालानी कार्रवाई करते हुए 2 लाख रुपए का चालान वसूला है.

मामला इंदौर के वार्ड नंबर 36 का है. यहां बायपास स्थित गोल्डन लीव्स होटल द्वारा STP (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का गंदा पानी खाली प्लॉट में छोड़ने की शिकायत मिली थी. खुले मैदान में सीवेज का गंदा पानी छोड़े जाने की वजह से आसपास की कॉलोनी के बोरिंग में दूषित पानी मिल रहा था.
नगर निगम ने दी हिदायत
नगर निगम ने चालानी कार्रवाई करने के साथ-साथ सीवरेज के दूषित जल को खुले मैदान में न छोड़ने की हिदायत भी दी.
ये भी पढ़ें- इलाज के लिए मिली जमानत, इंदौर में हजारों लोगों को प्रवचन दे रहा आसाराम, VIDEO वायरल
इंदौर सबसे स्वच्छ शहर
बता दें कि इंदौर लगातार 7 बार से देश के सबसे स्वच्छ शहर है. अब इंदौर 8वीं बार देश की सबसे क्लीनेस्ट सिटी बनने की तैयारी में जुटा हुआ है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में इंदौर ने लगातार सातवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब पाया था. वहीं, मध्य प्रदेश को भी स्वच्छता सर्वेक्षण में बेस्ट फॉर्मफर्मिंग स्टेट में सेकंड रैंक मिला था.