Indore: आर्मी अफसरों से मारपीट और महिला मित्र से गैंगरेप का मामला, कोर्ट ने 5 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई

Indore News: 6 आरोपियों ने आर्मी अफसरों के साथ मारपीट और महिला मित्र के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इसकी जानकारी आर्मी कमांडेंट को दी गई
Indore News: 6 accused assaulted army officers and gang-raped a female friend

आर्मी अफसरों से मारपीट और महिला मित्र से गैंगरेप का मामला, कोर्ट ने 5 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई

Indore News: पिछले साल इंदौर के महू में आर्मी अफसरों के साथ मारपीट की गई थी. आर्मी अफसरों की महिला मित्र के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. इस मामले में कोर्ट ने 5 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. वहीं एक नाबालिग आरोपी का ट्रायल जारी है.

क्या है पूरा मामला?

मामला 10 सितंबर 2024 का है. ट्रेनी आर्मी अफसर इंदौर जिले के महू में स्थित जामगेट देर रात घूमने गए थे. यहां उनके साथ कुछ बदमाशों ने बदसलूकी की. जब अफसरों ने बचाव किया तो बदमाशों ने मारपीट की. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी नशे के हालत में थे. दो पुरुष आर्मी अफसर और एक महिला थी. सभी को बंधक बना लिया और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने लगे.

ये भी पढ़ें: डेढ़ साल की बच्ची की मौत का मामला, सागर-गढ़ाकोटा रोड पर 9 घंटे से चक्का जाम, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

6 आरोपियों ने आर्मी अफसरों के साथ मारपीट और महिला मित्र के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इसकी जानकारी आर्मी कमांडेंट को दी गई. इसके बाद सभी को छुड़ाया जा सका और पुलिस को सूचना दी गई.

तीन दिन में पकड़े गए सभी आरोपी

जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तब तक आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गए. पुलिस ने वारदात के तीन दिन के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले की सुनवाई इंदौर कोर्ट के फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुई. 6 महीने में ही सुनवाई पूरी कर ली गई. 6 में से 5 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. वहीं एक नाबालिग आरोपी पर अभी ट्रायल जारी है.

ज़रूर पढ़ें