Indore से सामने आया हैरान करने वाला वीडियो, छेड़छाड़ के आरोप में 100 लोगों ने बिल्डिंग पर किया हमला, मामला दर्ज
इंदौर में 100 लोगों की भीड़ ने बिल्डिंग पर किया हमला
Indore CCTV Video: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पिगडंबर इलाके में करीब 100 लोगों ने एक बिल्डिंग पर धावा बोल दिया. सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें लोग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
इंदौर से एक हैरान करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें करीब 100 लोगों की भीड़ ने एक बिल्डिंग पर हमला कर दिया. घटना किशनगंज पुलिस थाना क्षेत्र के पिगडंबर के कैप्सटाउन टाउनशिप की बताई जा रही है. इस भीड़ में महिला और पुरुष दोनों दिखाई दे रहे हैं. बिल्डिंग के अंदर के कैमरे से साफ पता चल रहा है कि सारी भीड़ सीढ़ी चढ़कर किसी फ्लैट में दाखिल हो रही है.
ये भी पढ़ें: गेहूं-धान खरीदी और अलग-अलग विभाग में करोड़ों के निवेश को मिली मंजूरी, पढ़ें CM मोहन कैबिनेट के अहम फैसले
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
भीड़ ने छेड़छाड़ के आरोप में इस घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पीड़ित सावित्री बाई की शिकायत पर अमृता शर्मा, राजकुमार शर्मा और कुलदीप ठाकुर सहित अन्य पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मोबलिंचिंग की शिकायत दर्ज नहीं की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फरियादी का बयान दर्ज कर लिया गया है.