Indore: AI से RSS स्वयं सेवकों की अभद्र फोटो बनाई, बवाल मचने पर पुलिस ने दर्ज किया केस

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक शख्स ने AI से RSS स्वयं सेवकों की अभद्र फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
rss_viral_image

AI जनरेटेड वायरल इमेज

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक AI जनरेटेड फोटो ने बवाल मचा दिया है. आदित्य शिंदे नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर नैने बनाना 3D ट्रेंड (Nano Banana 3D Trend) के जरिए बनाई गई RSS स्वयं सेवकों की एक अशोभनीय इमेज शेयर की है. यह इमेज तब शेयर की गई है, जब प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का राहुल-प्रियंका गांधी को लेकर एक बयान वायरल हो रहा है. स्वयं सेवकों की अभद्र फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई तो हड़कंप मच गया. इस मामले में इंदौर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

AI से बनाई RSS स्वयं सेवकों की अभद्र फोटो

आदित्य शिंदे नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर RSS स्वयं सेवकों की अभद्र फोटो शेयर की है. यह फोटो नैने बनाना 3D ट्रेंड (Nano Banana 3D Trend) के जरिए बनाई गई है, जिसमें RSS की वर्दी को अशोभनीय और अभद्र तरीके से दर्शाया गया है. इस फोटो को शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा- ‘लव यू यूरेशिया.’ इस पोस्ट के जरिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप को लेकर बवाल मच गया है.

पुलिस ने केस किया दर्ज

मामले सामने आते ही इंदौर की कनाडिया पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299, 352, 352(2) और 196(1)(ए) के तहत केस दर्ज किया है. ये धाराएं धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने जैसे अपराधों से संबंधित हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी आदित्य शिंदे ने इस फोटो के जरिए समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाने की कोशिश की है. साथ हीRSS के स्वयंसेवकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

ये भी पढ़ें- ‘फूल तुम्हें भेजा है खत में…’, जिस प्रिंसिपल को पिता समान समझती थी टीचर, उसने ही ‘I LOVE YOU’ लिख कर भेजा लेटर

बता दें कि हाल ही में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल-प्रियंका गांधी के रिश्ते को लेकर एक टिप्पणी की थी. उन्होंने राहुल पर विदेशी संस्कृति का प्रभाव हावी होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह बीच चौराहे पर अपनी बहन को चूम लेते हैं, जबकि भारतीय संस्कृति में लोग अपनी बहन के गांव का पानी तक नहीं पीते.

ज़रूर पढ़ें