Indore:भावना हत्याकांड मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में थे
Indore: भावना सिंह हत्याकांड के तीनों आरोपी गिरफ्तार
Indore News: इंदौर के भावना हत्याकांड मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले 8 दिनों से पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी. आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. आरोपियों की आखिरी लोकेशन राजधानी भोपाल की मिली थी. 21 मार्च को लसुड़िया पुलिस क्षेत्र में भावना सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपी
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे. जिन्हें गुरुवार को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के कसोल से लौटते वक्त ग्वालियर बाइपास पर गिरफ्तार कर लिया. झांसी और कानपुर होते हुए आरोपी नेपाल भागने का प्लान बना रहे हैं. हत्या करने के बाद हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के कसोल में छिपे थे आरोपी.
21 मार्च को हुआ हादसा
शुक्रवार यानी 21 मार्च को इंदौर जिले के लसूडि़या पुलिस थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर स्थित एक फ्लैट में ग्वालियर की रहने वाली भावना उर्फ तनु सिंह की आंख में गोली लग गई थी. इसके बाद उसके तीन दोस्त उसे किराये की कार में बैठाकर बॉम्बे हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गए थे. इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई थी. इसके बाद दोस्त बस से भोपाल के लिए रवाना हुए थे.
शराब पार्टी के दौरान गोली चलाई गई
पुलिस ने बताया कि शराब पार्टी करते समय हुए विवाद में भावना पर मुकुल ने गोली चलाई थी. आरोपी सट्टा एप का उपयोग करते थे. महालक्ष्मी नगर स्थित फ्लैट से तलाशी में 28 अलग-अलग कंपनी के मोबाइल, लैपटॉप और 60 से अधिक अलग-अलग बैंक खातों की पासबुक सहित 50 से अधिक एटीएम कार्ड भी मिले है.