जमानत पर जेल से बाहर आया आसाराम अचानक आश्रम से गायब! एक दिन पहले प्रवचन का वीडियो हुआ था वायरल
आसाराम (फाइल फोटो)
Indore: नाबालिग से रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम कुछ दिनों पहले जेल से जमानत पर बाहर आया था. वह इंदौर स्थित अपने आश्रम में ठहरकर इलाज करा रहा था. अचानक उसके आश्रम से गायब होने की जानकारी सामने आई है. एक दिन पहले ही आसाराम के प्रवचन देने का वीडियो वायरल हुआ था.
आसाराम आश्रम से गायब
नाबालिग और महिला से रेप केस में आसाराम आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. इलाज कराने के लिए उसे 31 मार्च तक सशर्त जमानत मिली हुई है. इस बीच वह इंदौर स्थित अपने आश्रम से गायब हो गया है. जानकारी के मुताबिक आसाराम ने शनिवार को आश्रम छोड़ दिया. इंदौर में 50 KM के दायरे में आसाराम के 12 आश्रम हैं. इन्हीं में से किसी एक आश्रम में वह रुका है, लेकिन किस आश्रम में है अब तक इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
प्रवचन देने का वीडियो वायरल
एक दिन पहले ही जमानत पर बाहर आए आसाराम के प्रवचन देने का कथित वीडियो वायरल हुआ था. इंदौर के आश्रम में वह प्रवचन देते नजर आ रहा था. साथ ही आसाराम की आरती उतारने का वीडियो भी सामने आया था.
पढ़ें पूरी खबर- इलाज के लिए मिली जमानत, इंदौर में हजारों लोगों को प्रवचन दे रहा आसाराम, VIDEO वायरल
31 मार्च तक जमानत पर बाहर
नाबालिग और महिला से रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को 31 मार्च तक सशर्त जमानत मिली हुई है. कुछ दिनों पहले चेकअप करवाने के लिए आसाराम को अस्पताल लाया गया था. जमानत के दौरान कोर्ट ने उसके किसी से मिलने और प्रवचन देने पर प्रतिबंध लगाया था.
जोधपुर रेप केस में आसाराम को 14 जनवरी को राजस्थान हाई कोर्ट की डिविजन बेंच ने 75 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी. वहीं, 7 जनवरी को अहमदाबाद रेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी थी.