प्यार में लेडी कॉन्स्टेबल का धोखा! 6 को तय हुआ रिश्ता और 7 जनवरी को युवक ने किया सुसाइड, प्रताड़ित करने का खुलासा

Indore: इंदौर में रिश्ता तय होने के एक दिन बाद ही युवक ने सुसाइड कर लिया. युवक ने सुसाइड नोट में अपनी होने वाली मंगेतर लेडी कॉन्स्टेबल पर प्रताड़ित करने और धोखा देने का आरोप लगाया है.
indore_news

इंदौर में छात्र ने किया सुसाइड

Indore: इंदौर में बी.एड की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है. 7 जनवरी की शाम युवक ने फांसी लगा ली. एक दिन पहले ही उसका लेडी कॉन्स्टेबल के साथ रिश्ता तय हुआ था. दोनों लंबे समय से साथ में थे. युवक ने फांसी लगाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने होने वाली मंगेतर यानी लेडी कॉन्स्टेबल और उसके दोस्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

B.ED के छात्र ने लगाई फांसी

मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है. यहां एक कमरा किराए पर रहकर रहने वाले B.ED के छात्र प्रदीप रावत ने फांसी लगा ली. प्रदीप ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें में उसने अपनी गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार होने वाली मंगेतर और उसके दोस्त को बताया है.

2017 से थे साथ, 6 जनवरी को तय हुआ था रिश्ता

प्रदीप रावत और अलीराजपुर की रहने वाली सरजू सोलंकी साल 2017 से साथ में थे. सरजू इंदौर के ट्रैफिक थाने में लेडी कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थ थी. दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े होते थे लेकिन दोनों फिर साथ हो जाते थे. 6 जनवरी को प्रदीप के पिता ने उसका रिश्ता सरजू के साथ तय किया था. इसके बाद 7 जनवरी की शाम प्रदीप ने फांसी लगा ली.

सुसाइड नोट में प्रताड़ित करने की बात

प्रदीप ने अपने सुसाइड नोट में सरजू द्वारा प्रताड़ित करने की बात लिखी है. दोनों की मंगनी तय होने के बाद सरजू उससे शादी नहीं करना चाहती थी क्योंकि प्रदीप पढ़ाई ही कर रहा था. वह कुछ कमाता नहीं था. इसे लेकर सरजू उसे ताना भी मारती थी.

ये भी पढ़ें- क्या है MP सरकार की PARTH योजना और कैसे मिलेगा युवाओं को इसका फायदा, CM मोहन यादव ने किया लॉन्च

परिवार को हत्या की आशंका

प्रदीप के परिजनों को इस पूरे मामले में उनके बेटे की हत्या की आशंका है. परिजनों का आरोप है कि दोनों की मंगनी तय होने के बावजूद सरजू बड़वानी के रहने वाले अनुराग प्रजापति से भी बात करती थी. परिजनों ने आशंका जताई है कि अनुराग और सरजू ने मिलकर पहले प्रदीप को मौत के घाट उतारा फिर उसे फंदे पर टांग दिया.

क्यों हुआ परिजनों को शक

परिजनों को प्रदीप की हत्या का शक इसलिए भी है क्योंकि सरजू ने प्रदीप की मुंहबोली बहन शर्मिला को उसके रूम पर जाकर प्रदीप को देखने को कहा था. जब वह उसके रूम पर पहुंची तो वहां प्रदीप फांसी पर झूलता नजर आया. शर्मिला द्वारा जानकारी देने पर सरजू कमरे पर पहुंची और खिड़की खिसकाकर दरवाजे की कुंडी खोली और प्रदीप को फंसे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस टीम हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. अन्नपूर्णा थाना के TI सुनील शेजवार ने बताया कि सरजू अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के गुरुनानक कॉलोनी में कमरा किराए से लेकर रह रही थी. उसके कमरे पर ही प्रदीप ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है. वहां से पुलिस ने उसका मोबाइल और सुसाइड नोट बरामद किया है. उसके आधार पर जांच की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें