Bihar Diwas: इंदौर में आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम, सीएम मोहन यादव बोले- भोजपुरी का संबंध राजा भोज के काल से है
इंदौर में भव्य तरीके से मनाया गया बिहार दिवस
Bihar Diwas In Indore: इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर इसका आगाज भी हो गया है. बिहार के बाहर रहने वाले बिहारियों को साधने के लिए बीजेपी ने पहली बार बिहार स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया है, ताकि वे बिहार में जाकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के साथ ही अपने लोगों को प्रेरित करें. मध्य प्रदेश के इंदौर में इसका बड़ा आयोजन किया गया है. जिसमें शामिल होने के लिए सीएम डॉ मोहन यादव इंदौर पहुंचे.
एक भारत श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन समारोह
इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी पुरजोर ताकत लगा रही है. 22 मार्च 2010 को बिहार के तत्कालीन एवं वर्तमान सीएम नीतीश कुमार ने बिहार स्थापना दिवस मनाने की घोषणा की थी. उनके प्रयास का अब बीजेपी ने फायदा उठाने का प्लान बना लिया है. लिहाजा बीजेपी ने बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया है, जिसमें बीजेपी ने हजारों की संख्या में बिहारियों को आमंत्रित किया है.
कार्यक्रम में शामिल हुए हजारों लोग
इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम डॉ मोहन यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद पहुंचे. बीजेपी कार्यालय दीनदयाल भवन के बाहर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में बिहार के लोग पहुंचे. इस कार्यक्रम को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है. लोगों का मानना है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बीजेपी ने बिहार चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.
‘भोजपुरी का संबंध राजा भोज के काल से है’
बिहार दिवस पर आयोजित किए गए कार्यक्रम को सीएम डॉ मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की भाषा भोजपुरी से राजा भोज के काल से सीधा संबंध है. उस समय आक्रांताओं से बचने के लिए राजाओं ने पूर्वोतर राज्यों में शरण ली थी. उस समय की भाषा के शब्द आज भी भोजपुरी में शामिल हैं. बिहार दिवस हम सब के लिए गौरव की बात है.