Indore News: शहर से हटाया जाएगा 300 करोड़ की लागत से बना BRTS, CM मोहन यादव ने बताई इस फैसले की वजह

Indore News: CM डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में 300 करोड़ रुपए की लागत से तैयार BRTS को हटाने की घोषणा की है. CM मोहन ने कहा कि इससे शहरवासियों को परेशानी हो रही है, जिस कारण यह फैसला लिया गया है.
Waiting for High Court order to remove Indore BRTS but politics continues

इंदौर BRTS पर राजनीति जारी

Indore News: इंदौर में 10 साल पहले 300 करोड़ रुपए की लागत से BRTS की शुरुआत की गई थी. 11 किलोमीटर लंबे इस बस लेन में 30 से ज्यादा बसें चलती हैं. साथ ही 12 स्टेशन बनाए गए हैं. प्रदेश सराकर ने अब इसे हटाने का फैसला लिया है. खुद CM डॉ. मोहन यादव ने इसकी वजह बताते हुए घोषणा की है.

CM मोहन पहुंचे इंदौर

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव गुरुवार को इंदौर पहुंचे.  इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने भोपाल के बाद अब इंदौर BRTS हटाने का निर्णय ले लिया है.  इंदौर के लोगों से BRTS को लेकर शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि जो भी तरीका लगाना पड़ेगा वह तरीका लगाकर BRTS को हटाएंगे.  इसके लिए कोर्ट के सामने भी पक्ष रखेंगे.

इंदौर से हटेगा BRTS

BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- ‘इंदौर का BRTS हटेगा.. जनता को हो रही परेशानी और जनप्रतिकिधियों की मांग पर हम यह निर्णय लेने जा रहे हैं… न्यायालय में भी सरकार की और से इस संबंध में हम पक्ष रखेंगे- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ‘

300 करोड़ की लागत से बना था BRTS 

इंदौर में साल 2013 में 300 करोड़ रुपए की लागत से BRTS का निर्माण किया गया था. जानकारी के मुताबिक इस कॉरिडोर पर रोजाना 30 से ज्यादा बस चलती हैं और 50 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. इस रूट पर कई शैक्षणिक संस्थान, ऑफिस और अस्पताल हैं. लेकिन BRTS की वजह से दूसरे वाहनों को कम जगह मिलती है और इस पूरे रूट पर कई जगह जाम लग जाता है. ऐसे में सरकार ने अब यह फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- MP Congress की बड़ी बैठक आज से शुरू, लेकिन नहीं पहुंचे दिग्गज नेताओं समेत 12 सदस्य, क्या है इसके मायने?

बता दें इससे पहले राजधानी भोपाल में भी BRTS कॉरिडोर को हटाने की सहमति बनी है. राजधानी में 13 साल पहले 360 करोड़ रुपए की लागत से BRTS कॉरिडोर बना था.

ज़रूर पढ़ें