इतनी भी क्या जल्दबाजी? कांग्रेस नेता को नहीं पता था मंत्री का नाम! विजय शाह की जगह ले लिया विश्वास सारंग का नाम

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कांग्रेस नेताओं के बीच बड़ी कंफ्यूजन हो गई. यहां मंत्री विजय शाह के खिलाफ विरोध करने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने विजय शाह के बजाय मंत्री विश्वास सारंग का नाम ले लिया.
indore_congress

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

Indore: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देकर फंसे MP सरकार के मंत्री विजय शाह का जगह-जगह विरोध हो रहा है. उनके बयान के विरोध में इंदौर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जल्दबाजी के चक्कर में कांग्रेस नेताओं ने बड़ी गलती कर दी. नारेबाजी के दौरान कांग्रेस नेता ने विजय शाह की जगह कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का नाम ले लिया.

इतनी भी क्या जल्दबाजी?

इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री विजय शाह के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. यह प्रदर्शन मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर था. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ग्रामीण आईजी कार्यालय पहुंचे थे. प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रीटा डागरे ने मंत्री विजय शाह की जगह कैबिनेट मंत्री ‘विश्वास सारंग मुर्दाबाद’ के नारे लगा दिए.

टोकने पर पता चला सही नाम

यह सुन जब अन्य नेताओं ने महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रीटा डागरे को टोका तो उन्होंने अपनी भूल सुधारी और मंत्री विश्वास सारंग की जगह विजय शाह का नाम लिया. इस दौरान कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा और जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव भी मौजूद थे.

विजय शाह ने दिया था आपत्तिजनक बयान

मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देते हुए कहा था- ‘जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, मोदी जी ने उन लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा था. मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी.’

ये भी पढ़ें- विजय शाह के विवादित बयान का HC ने संज्ञान लिया, DGP को दिए निर्देश, कहा- 4 घंटे में मंत्री पर FIR दर्ज हो

विजय शाह के विवादित बयान पर HC ने लिया संज्ञान

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट ने डीजीपी को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि हर हाल में केस दर्ज होना चाहिए. जस्टिस अतुल श्रीधरन की डिवीजन बेंच ने कहा है कि कल सुबह सबसे पहले इस मामले में सुनवाई करेंगे.

विजय शाह की टिप्पणी के बाद देशभर में गुस्सा

भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विजय शाह के खिलाफ देशभर में गुस्सा है. विपक्षी दलों ने सड़कों पर उतरकर विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया.

ज़रूर पढ़ें