80 सालों से रंगपंचमी के दिन मनाई जाती है इंदौर की बेमिसाल ‘गेर’, लाखों लोग होते हैं शामिल, ड्रोन से की जाती है निगरानी

Indore Gair: हर साल गेर में नए-नए प्रयोग किए जाते हैं. खुशबू वाले पानी को बनाने के लिए फूलों का इस्तेमाल किया जाता है
Indore: Ger Holi festival is celebrated on the day of Rangpanchami

इंदौर: रंगपंचमी के दिन मनाई जाती है 'गेर' होली उत्सव

Indore Gair: देश भर में होली का त्योहार अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. बनारस, मथुरा-वृंदावन की होली भारत की मशहूर होलिकोत्सव में से एक है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित होने वाली ‘गेर’ सबसे शानदार आयोजन में से एक है. इंदौर के दिल कहे जाने वाले राजवाड़ा में लोग इकट्ठा होते हैं और रंग-अबीर से होली खेलते हैं.

रंगपंचमी को मनाया जाता है ‘गेर’

‘गेर’ उत्सव होली से पांचवें दिन मनाया जाता है. इस त्योहार के शाब्दिक अर्थ को देखा जाए तो पराया होता है यानी जो अपना नहीं है. परायों को भी इस त्योहार में शामिल किया जाता है. जात-पात भूलकर लोग एक साथ होली का ये उत्सव मनाते हैं.

1945 में शुरू हुआ था आयोजन

‘गेर’ का आयोजन साल 1945 में शुरू हुआ था. 80 सालों से इस उत्सव को मनाया जा रहा है. इसमें लोग शहर के साथ-साथ दूसरे शहरों से भी शामिल होते हैं. अलग-अलग ग्रुप में गेर निकाली जाती है. जो लोगों पर रंगों की बौछार करते हैं. टोरी कॉर्नर, संगम कॉर्नर और रसिया कॉर्नर जैसी टोली शामिल होते हैं. ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रक और दूसरे वाहनों में रंगों को पानी में मिलाकर रखकर चलते हैं. पिचकारी से रंगों की बौछार करते हैं.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy के फाइनल में भारत की जीत के लिए बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ किया गया, न्यूजीलैंड के साथ होना है मैच

खुशबू वाले पानी का होता है इस्तेमाल

हर साल गेर में नए-नए प्रयोग किए जाते हैं. खुशबू वाले पानी को बनाने के लिए फूलों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही इत्र और जड़ी-बूटियों का उपयोग किया जाता है. इन्हें बड़े से टैंकर में भरकर झांकियों के साथ रखा जाता है और बड़ी सी पिचकारी से लोगों पर डाला जाता है.

झांकियां भी निकाली जाती है

‘गेर’ उत्सव के दौरान झांकियां भी निकाली जाती हैं. इन झांकियों में अलग-अलग व्यापारी मंडल, समाज सेवी ट्रस्ट और दूसरे संगठनों की होती हैं. इनमें इतिहास, धार्मिक और सामाजिक विषयों पर झांकियां आधारित रहती हैं. इन झांकियों में जो सर्वश्रेष्ठ होती है, उसे पुरस्कार भी दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: विधानसभा सत्र के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर ने जारी किया आदेश, इन 7 रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध

लाखों लोग होते हैं शामिल, ड्रोन से निगरानी

‘गेर’ के इस उत्सव को मनाने के लिए लाखों लोग इकट्ठा होते हैं. लोग मिलकर रंग, अबीर, गुलाल लगाकर होली खेलते हैं. इस पूरे आयोजन पर निगरानी रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहता है. सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी लोगों के बीच मौजूद रहते हैं. इसके साथ ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जाती है.

विदेशी मेहमान भी होते हैं शामिल

इस उत्सव में विदेशी मेहमान भी शामिल होते हैं. जो ‘गेर’ तो खेलते हैं. इंदौर नगर निगम की ओर से कई विदेशी मेहमानों को आमंत्रित किया जाता है. इस पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन मिलकर करता है. इसके साथ ही राजनीति और दूसरे क्षेत्र के दिग्गज शामिल होते हैं.

ज़रूर पढ़ें