Indore: क्लॉथ मार्केट की कई दुकानों में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

Indore Fire: एक व्यापारी ने बताया कि करीब 12 दुकानों में आग लगी है. इससे 5 से 7 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
Indore: Goods worth crores burnt to ashes due to fire in cloth market

Indore: क्लॉथ मार्केट में आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर खाक

Indore Fire: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore News) में गुरुवार सुबह क्लाथ मार्केट (Cloth Market) की 10 से 12 दुकानों में आग लग गई. इस हादसे में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं. करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने के बाद सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

संकरी गलियों ने बढ़ाई मुसीबत

फायर ब्रिगेड के अनुसार क्लाथ मार्केट में आग सुबह करीब 6.45 बजे लगी. इसके बाद सूचना दमकल विभाग को दी गई. घटनास्थल पर विभाग की कई गाड़ियां पहुंचीं. बताया जा रहा है कि लगभग 12 दुकानों में आग लगी थी. संकरी गलियों के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कत हुई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें: MLA सिद्धार्थ कुशवाहा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, कोर्ट ने कहा- गिरफ्तार करके पेश किया जाए, जानें पूरा मामला

5 से 7 करोड़ रुपये का नुकसान

शादी का सीजन आने वाला है. क्लाथ मार्केट में होलसेल और रिटेल दोनों तरह की दुकानें हैं. शादी के लिए सामान का नया लॉट आया हुआ था. जो आग की भेंट चढ़ गया. एक व्यापारी ने बताया कि करीब 12 दुकानों में आग लगी है. इससे 5 से 7 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

मार्केट में आग लगने का सही कारण नहीं पता चल पाया है. लेकिन बताया जा रहा है कि इसकी वजह शॉर्ट हो सकती है. मार्केट में लगी आग इतनी भीषण थी कि इसका धुआं बहुत दूर तक देखा गया.

ज़रूर पढ़ें