Indore: सोनम की तलाश के लिए पिता ने अपनाया पंडित का ‘टोटका’, घर के बाहर लटकाई बेटी की उल्टी तस्वीर
घर के बाहर लटकाई सोनम की उल्टी तस्वीर
Indore: इंदौर से हनीमून मनाने शिलांग गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई. वहीं, उनकी पत्नी सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. सोनम को ढूंढ़ने के लिए मेघालय और इंदौर पुलिस के साथ-साथ SDRF की टीम भी जुटी हुई है. इस बीच सोनम के पिता ने एक पंडित की सलाह पर घर के बाहर अपनी बेटी की उल्टी तस्वीर लगा दी है.
घर के बाहर लटकाई सोनम की उल्टी तस्वीर
शिलांग में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई. वहीं, पत्नी सोनम रघुवंशी 13 दिनों से लापता है. सोनम की तलाश के लिए शिलांग पुलिस जुटी हुई है. साथ ही SDRF की टीम भी खाई में उतर कर तलाश कर रही है. इसके अलावा ड्रोन से भी जांच की जा रही है. इस बीच परेशान सोनम के परिजनों ने एक पंडित के कहने पर टोटका अपनाया है.
इस बीच सोनम के पिता ने उसकी तलाश के एक पंडित के कहने पर घर के बाहर अपनी बेटी की उल्टी तस्वीर लटकाई है. यह वही ज्योतिष है, जिसने सोनम और राजा की शादी के समय उनकी शादी का मुहूर्त निकाला था. साथ ही जब दोनों लापता हुए थे तो दिशा भी बताई थी कि किस दिशा में वह दोनों मिल सकते हैं. इस मामले में ज्योतिश का यह भी दावा है कि इस पूरे मामले में किसी लड़की का हाथ है.
हनीमून मनाने शिलांग गया था कपल
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलॉन्ग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए. 23 मई से कपल लापता है. इसके बाद 3 जून को सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान राजा के शव को 150 फीट गहरी खाई से बरामद किया था. वहीं, सोनम अब भी लापता है.
ये भी पढ़ें- Katni: पूर्व विधायक की पत्नी ने खुद पर डाला केरोसिन, नायब तहसीलदार के ऑफिस में मचा बवाल