Mhow Violence: महू में थी बड़ी साजिश की तैयारी! पुलिस को सर्चिंग के दौरान मिला था मिर्ची का घोल और खौलता पानी
महू में पुलिस को सर्चिंग के दौरान मिला मिर्ची का घोल
Mhow Violence: रविवार यानी 9 मार्च को टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती. इसके बाद देशभर के अलग-अलग शहरों में जुलूस निकाला गया. मध्य प्रदेश के इंदौर के महू में जुलूस निकाला गया. इस दौरान पथराव और आगजनी की खबर सामने आई. इसके बाद क्विक रिस्पॉन्स फोर्स ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रण में लिया. सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस को मिर्ची का घोल और खौलता पानी मिला.
सर्चिंग की तस्वीर आईं सामने
महू में हिंसा के बाद पुलिस ने सघन ऑपरेशन किया. इस दौरान पुलिस की टीम को बड़े-बड़े कंटेनर में मिर्ची का घोल और खौलता हुआ पानी मिला. बताया जा रहा है कि बड़ी साजिश के तहत इसका इस्तेमाल हिंसा के दौरान किया जाना था. पुलिस ने मिर्ची के घोल को नष्ट कर दिया.
महू विधायक ने किया था दावा
न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए महू विधायक ऊषा ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि खौलते पानी में मिर्च का पाउडर डालकर पुलिस वालों पर भी भारी पथराव किया गया. ऐसी मानसिकता के नागरिकों को कठोर दंड देना ही होगा. राष्ट्रद्रोह की धाराएं इनके ऊपर लगे और इन्हें कठोरतम दंड मिलेगा. मुख्यमंत्री जी ने भी ये आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर की 45 बीघा जमीन UDA ने अपने नाम की, प्रंबध समिति को भनक तक नहीं, कांग्रेस ने साधा निशाना
4 आरोपियों के खिलाफ लगा NSA
प्रशासन ने 4 आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की है. जबकि 40 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया गया है. मामले में 10 से ज्यादा लोगों की अब तक गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं शहर काजी ने जिला प्रशासन पर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.
काजी बोले- एक पक्ष को बदनाम करने की कोशिश
शहर इमाम मो. जावेद ने कहा, ‘सरकार के कहने पर जिला प्रशासन एकपक्षीय कार्रवाई कर रहा है. ये एक पक्ष को बदनाम करने की कोशिश है.’ साथ ही काजी ने दावा किया है कि ये इलाका प्रतिबंधित है, फिर भी यहां से जुलूस निकाला गया. अगर जुलूस निकालना भी था तो परमिशन लेनी चाहिए थी.’
कलेक्टर बोले- इलाका प्रतिबंधित नहीं
शहर काजी ने इलाके के प्रतिबंधित होने का दावा किया है. वहीं दूसरी कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि यह क्षेत्र प्रतिबंधित नहीं है. कलेक्टर ने बताया, ‘जो लोग वहां से गुजरे वह अलग-अलग टुकड़ों में थे. यह कोई समाज या संस्था का जुलूस नहीं था. इसे जुलूस नहीं कहा जा सकता है और ना ही यह क्षेत्र प्रतिबंधित है.’
भारत की जीत का जश्न मनाने पर हुआ बवाल
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के चैंपियन के बाद जश्न मनाने पर इंदौर में हिंसक झड़प हो गई थी. महू में जीत का जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया. इसके बाद दो गुट आमने-सामने आ गए. पेट्रोल बम चलाए गए. इतना ही नहीं कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा. जामा मस्जिद क्षेत्र के पास से गुजने पर पथराव, कई गाड़ियों में आग लगाई थी.
पथराव के बाद आगजनी
भारत के चैंपियन बनने पर इंदौर में जुलूस निकाला गया. जैसे ही जुलूस शहर के जामा मस्जिद मार्ग, पत्ती बाजार सहित अन्य इलाकों से गुजरा, तो कुछ लोगों ने आपत्ति जताई. जिसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और जुलूस पर पथराव कर दिया गया. इसके बाद दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. एक-दूसरे पर पेट्रोल बम फेंके गए और कई गाड़ियों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि जामा मस्जिद क्षेत्र में पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था.
दुकानों और वाहनों को किया आग के हवाले
महू में जैसे ही जुलूस शहर के जामा मस्जिद मार्ग से होते हुए गुजरा. इस दौरान विशेष वर्ग के लोग इकट्ठा हो गए और धरना देने लगे. तभी जुलूस निकाल रहे लोगों पर पथराव कर दिया गया. इसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई और देखते ही देखते विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. तभी गुस्साई भीड़ ने मौके पर मौजूद गाड़ियों मे आग लगा दी. साथ ही कुछ दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया.
पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
महू में हिंसक झड़प के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया. इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज की. साथ ही आंसूगैस के गोले भी छोड़े. इलाके में बिगड़ते माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.