Indore News: अरे ये क्या… शहर के दो वॉन्टेड अपराधियों पर इंदौर पुलिस ने रखा 1 रुपए का इनाम
Indore News: मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस उस वक्त हंसी की वजह बन गई, जब उन्होंने दो बदमाशों पर इनाम का ऐलान किया. पुलिस ने शुक्रवार को एक मजेदार आदेश जारी करते हुए दो फरार अपराधियों पर मात्र 1 रुपए का इनाम घोषित किया है. जारी किए गए नोटिस में दो हिस्ट्रीशीटर तबरेज और बिट्टू की तस्वीरें हैं. नोटिस में लिखा है, ‘इंदौर पुलिस दो फरार अपराधियों तबरेज और बिट्टू के बारे में जानकारी मांग रही है. उनकी गिरफ्तारी के लिए 1 रुपए (प्रत्येक पर 50 पैसे) का इनाम घोषित किया गया है. लोगों से अनुरोध है कि वे उनके बारे में कोई भी जानकारी दें.’
मात्र एक रुपए का इनाम
DCP (जोन-1) विनोद कुमार मीना ने बताया कि सदर बाजार इलाके का रहने वाला तबरेज अली चाकूबाजी की घटना में फरार है, जबकि दूसरा शहर के मल्हारगंज इलाके का रहने वाला बिट्टू उर्फ सौरभ गौड़ हत्या का आरोपी है. बिट्टू ने कुछ दिन पहले मल्हारगंज इलाके में हुए हत्याकांड के गवाह को धमकाया था. दोनों खुद को ‘डॉन’ जैसे बड़े अपराधी मानते हैं और हिस्ट्रीशीटर होने पर गर्व करते हैं, इसलिए बड़े इनाम की उम्मीद कर रहे थे. इनाम की राशि इंदौर पुलिस ने दिनदहाड़े बदमाशों की उम्मीदों पर पानी फेरने का एक शानदार तरीका निकाला.
कई गंभीर केस दर्ज
अपराधियों पर हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. इसलिए इंदौर पुलिस ने नोटिस में जिन लोगों की तस्वीरें दी गई हैं, उन्हें खोजने और पकड़ने में जनता से सहयोग मांगा है. पुलिस का दावा है कि दोनों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
डीसीपी मीना के मुताबिक ‘दोनों फरार लोग खुद को शहर का ‘डॉन’ मानते थे और अगर पुलिस कभी उन पर कोई इनाम घोषित करती है, तो वह बहुत बड़ी रकम होगी. इसलिए, उन्हें उनकी कीमत और वास्तविक स्थान बताने के लिए केवल एक रुपए का इनाम घोषित किया है.’ साथ ही इससे लोग आरोपियों के डर के बिना पुलिस को उनके ठिकाने के बारे में सूचित करेंगे. नोटिस में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि फरार लोगों के ठिकाने के बारे में कोई भी जानकारी पुलिस को दी जानी चाहिए और मूल्यवान सुराग देने वालों को एक प्रतीकात्मक इनाम दिया जाएगा.