Indore: पुलिस इंस्पेक्टर की सिर कुचलकर हत्या, 50 हजार रुपये भी चुरा ले गए हत्यारे, इलाके में दहशत

Indore News: परिजन ने बताया कि पन्ना निवासी प्रभात नारायण पीआरटीएस में निरीक्षक थे. शराब पीने की लत थी. पिछले दिनों उनकी मां का देहांत हो गया था
Police inspector's head crushed to death on Indore bypass road

इंदौर में बाईपास रोड पर पुलिस इंस्पेक्टर की सिर कुचलकर हत्या

Indore News: शहर में अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है. मां की मौत के बाद होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने घर से देर रात पन्ना जाने के लिए निकले पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या कर दी गई. इसके साथ ही जेब में रखे हजारों रुपये गायब मिले. ऐसा बताया जा रहा है कि हत्यारों ने सिर पर हमला कर हत्या के बाद जेब से रुपये निकालकर शव को खजराना बायपास के सर्विस रोड पर फेंक दिया. पुलिस पहले शव की शिनाख्ती के लिए परेशान होती रही. शिनाख्त के बाद खुलासा हुआ कि वह आखिरी बार एक ऑटो रिक्शा में देखा गया था. अब पुलिस को ऑटो रिक्शा वाले की तलाश है.

क्या है पूरा मामला?

24 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे खजराना पुलिस को खबर मिली थी कि बायपास पर फोनिक्स मॉल के सामने खजराना थाना क्षेत्र के सर्विस रोड पर सड़क किनारे एक खून से लथपथ शव पड़ा मिला. कपड़ों की तलाशी में कोई पहचान पत्र या कोई मोबाइल नहीं मिला. शव को अज्ञात मानकर पंचनामा बनाने के बाद मुकदमा कायम किया गया. शव को पोस्ट मार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया गया.

परिजनों ने की शव की पहचान

पुलिस शव की शिनाख्ती में जुटी थी कि इस बीच खबर 25 जनवरी को खबर मिली कि पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल (पीआरटीएस) के इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी लापता हैं. विजय नगर निवासी परिजन गुमशुदगी दर्ज कराने विजय नगर थाने पहुंचे. अफसरों ने उन्हें एक शव मिलने की बात बताई और एक बार शिनाख्ती के लिए कहा. परिजन एमवाय अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने शव की शिनाख्त प्रभात नारायण चतुर्वेदी के रूप में की.

ये भी पढ़ें: वक्फ प्रॉपर्टी के भौतिक सत्यापन पर रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान- हिंदुओं के श्मशान को भी अपनी संपत्ति बताई, ये कार्रवाई जरूरी

अक्सर ऑटो रिक्शा से आते-जाते थे

परिजन ने बताया कि पन्ना निवासी प्रभात नारायण पीआरटीएस में निरीक्षक थे. शराब पीने की लत थी. पिछले दिनों उनकी मां का देहांत हो गया था. इसी कार्यक्रम में शामिल होने जाने के लिए वह अकेले घर से निकले थे. उनके पास 50 हजार रुपये थे. ज्यादातर ऑटो रिक्शा से ही आना-जाना करते थे. इसलिए रात को उन्होंने ऑटो रिक्शा कर लिया होगा. इस बीच पुलिस को शॉर्ट पीएम रिपोर्ट मिल गई. जिसमें सिर पर हमला कर मौत के घाट उतारने की बात सामने आई. शिनाख्ती के बाद पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है. घटना की रात प्रभात नारायण एक ऑटो रिक्शा में दिखाई दिए. तड़के 4 बजे के आसपास भी घटना स्थल के पास ऑटो रिक्शा निकलने का सुराग मिलने पर अब पुलिस को ऑटो वाले की तलाश है. प्रभात नारायण घर से रुपये लेकर निकले थे और वह नहीं मिले इसके चलते शंका है कि हत्या लूट के लिए की गई है.

अक्सर गैरहाजिर रहते थे

पीआरटीएस अधिकारियों की माने तो इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी को शराब की लत थी. वे अत्यधिक शराब पीते थे. इस कारण कई बार ड्यूटी से भी गैर हाजिर रहते थे. 22 जनवरी को ड्यूटी पर गए थे. इसके बाद से गैर हाजिर थे. प्रभात नारायण की पत्नी कल्पना मत्स्य पालन विभाग में सेकंड ग्रेड अधिकारी हैं. एक बेटा यूपीएससी की तैयारी कर रहा है तो दूसरा बेटा विजय नगर क्षेत्र में होटल संचालित करता है. ये भी पता चला है कि घटना की रात परिजन उन्हें अकेले घर से जाने नहीं देना चाहते थे लेकिन वह जिद करके घर से निकले थे. मोबाइल भी नहीं लेकर गए थे.

ज़रूर पढ़ें