Indore News: बाबा बागेश्वर को जान से मारने की धमकी पर सोनू सूद का रिएक्शन, बोले- देश में शांति बनाए रखने की जरूरत है
Indore News: फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने बाबा बागेश्वर को जान से मारने की धमकी पर अपनी बात रखी है. मीडिया से बात करते हुए सोनू सूद ने कहा कि देश में शांति बनाए रखने की जरूरत है. सोनू सूद अपनी फिल्म फतेह के प्रमोशन के सिलसिले में इंदौर आए थे. यहां से सूद उज्जैन गए जहां उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.
#Exclusive : बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, कर रहे पूजा-अर्चना…@SonuSood #sonusood #Mahakaleshwar #Ujjain #MadhyaPradesh #VistaarNews pic.twitter.com/jv5WiJdOwG
— Vistaar News (@VistaarNews) December 2, 2024
मुझे हिंदू होने पर गर्व है- सोनू सूद
सोनू सूद ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकाली गई सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को लेकर कहा कि इसके बारे में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है. लेकिन वह खुद हिंदू हैं और उन्हें हिंदू होने पर गर्व है. सूद ने आगे कहा कि हिंदू होने के नाते अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए मैं सबसे पहले महाकाल के दर्शन करने आया हूं. वह (बाबा बागेश्वर) हमारे हिंदू भाइयों को मार्गदर्शन देने का काम करते रहें.
बाबा बागेश्वर को मिली धमकी पर बोले
पंजाब के कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना द्वारा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी पर बोले कि इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. लेकिन देश में शांति बनाए रखने की जरूरत है. किसी को जान से मारने की धमकी देने की क्या आवश्यकता है. हम एक साथ मिलकर रह सकते हैं.
एकजुट होकर आवाज उठाना चाहिए- सूद
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर सोनू सूद ने कहा कि इसके लिए सभी हिंदुओं को सपोर्ट करना चाहिए. मैं हमेशा से सपोर्ट करता आया हूं, आगे भी करता रहूंगा. सभी को एकजुट होकर आवाज उठाना चाहिए.