Indore: होलकर साइंस कॉलेज में छात्रों ने 150 प्रोफेसर्स को बनाया बंधक, जानिए क्यों बढ़ा विवाद
इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज में छात्रों ने प्रोफेसर्स को बनाया बंधक
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां होलकर साइंस कॉलेज में होली का त्योहार ना मनाने देने पर कुछ छात्र नेताओं ने प्रोफेसर्स को बंधक बना लिया. मामले की गंभीरता देखते हुए कलेक्टर ने एडीएम को जांच सौंपी है. पूरा मामला सोमवार यानी 24 फरवरी का बताया जा रहा है.
हॉल को बाहर से किया गया लॉक
इंदौर के 125 साल पुराने शासकीय होलकर साइंस कॉलेज परिसर में 7 मार्च को होली पार्टी आयोजित करने के लिए पोस्टर लगाए गए. इस पार्टी में डीजे और रेन डांस भी रखा गया था. इस पार्टी का स्पॉन्सर शर्मा एकेडमी था, जो कि निजी इंस्टीट्यूट है. कॉलेज परिसर में की जाने वाली इस पार्टी के लिए कॉलेज प्रबंधन से कोई मंजूरी नहीं ली गई थी. ऐसे में प्रिंसिपल के आदेश पर ये पोस्टर कॉलेज परिसर से हटवा दिए गए. इसका विरोध पार्टी के आयोजक ABVP के छात्र नेता आलेख द्विवेदी द्वारा अपने साथियों के साथ किया गया. इस दौरान कॉलेज परिसर के यशवंत हॉल में सभी प्रोफेसर्स की चल रही मीटिंग चल रही थी. जिसे बाहर से लॉक कर दिया.
बिजली का स्विच भी बंद किया
ये छात्र यही नहीं रूके, इन्होंने हॉल की बिजली भी बंद कर दी. जिसकी वजह से कई महिला प्रोफेसर्स घबरा गई. यशवंत हॉल में आधे घंटे से अधिक समय बंधक रहे प्रोफेसर्स में से कुछ ने खिड़की से बाहर निकलकर गेट खोला. हॉल के चैनल गेट पर लगा हुआ ताला भी छात्र नेताओं से रिक्वेस्ट कर बड़ी मुश्किल से खुलवाया.
ये भी पढ़ें: Mahashivratri पर उज्जैन पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव, पत्नी के साथ की बाबा महाकाल की पूजा
कई प्रोफेसर्स को गंभीर बीमारियां
जिन प्रोफेसर्स को बंधक बनाया गया था. उनमें कई प्रोफेसर्स को गंभीर बीमारियां थी. जिन प्रोफेसर्स को बंधक बनाया गया, उनमें कुछ कैंसर, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीज भी थे.
कॉलेज के प्रोफेसर ने काली पट्टी बांधकर कर रहे विरोध
इस घटना का विरोध कॉलेज के प्रोफेसर्स और अन्य स्टाफ ने काली पट्टी लगाकर किया. कॉलेज के प्रोफेसर्स का मानना है कि इस तरह की पार्टी में हम हमारे बच्चों को भी नहीं जाने देते तो कॉलेज परिसर में ऐसी पार्टी की अनुमति नहीं दी जा सकती. इस पार्टी में छात्रों के नशा करने की भी संभावना जताई गई है.
जांच की जिम्मेदारी ADM को सौंपी गई
ABVP नेताओं द्वारा की गई इस हरकत की शिकायत प्रिंसिपल ने कलेक्टर को की है. जिस पर कलेक्टर आशीष सिंह ने एडीएम राजेंद्र रघुवंशी को जांच सौंपी है. मंगलवार को एडीएम रघुवंशी जांच के लिए कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने सभी पक्षों के बयान लिए हैं.
ABVP ने आरोपों का किया खंडन
खबर सामने आने के बाद ABVP ने इस पूरे घटनाक्रम का खंडन किया है. ABVP ने प्रेस नोट जारी करके घटना से संबंध होने से इनकार किया है. इंदौर में ABVP महानगर मंत्री रितेश पटेल ने होलकर कॉलेज के ABVP अध्यक्ष आलेख द्विवेदी और उनके साथी सचिन राजपूत को सभी पदों से हटा दिया है.
प्रशासन की जांच में आलेख द्विवेदी, सचिन राजपूत, पीयूष और सना को दोषी पाते हुए इन पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा कठोर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है.