जान से खिलवाड़… इंदौर में गंदे पानी से बनाई जा रही सिरप, ARC कंपनी के इंस्पेक्शन में हुआ खुलासा
ARC फार्मा का इंस्पेक्शन
Indore News: मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कफ सिरप कोल्ड्रिफ पीने से अब तक 21 बच्चों की मौत हो चुकी है. इन बच्चों की मौत का मामला पूरे देश में सुर्खियों में छाया हुआ है. इस बीच इंदौर जिले में दवा कंपनी ARC फार्मास्युटिकल्स में गंदे पानी से सिरप बनाने का खुलासा हुआ है.
गंदे पानी से बनाई जा रही सिरप
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के निर्देश पर केंद्र और राज्य की टीमों ने इंदौर की दवा कंपनी ARC फार्मास्युटिकल्स का रिस्क बेस्ड इंस्पेक्शन किया. इस दौरान टीम को कई खामी मिली. 27 से 29 सितंबर के बीच पांच सदस्यों की टीम ने कंपनी में जांच की थी, जिसकी रिपोर्ट सामने आ गई है. इस जांच रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
गंदे प्लास्टिक डिब्बे में सिरप
जांच रिपोर्ट में कंपनी में 216 खामियां पाई गई हैं, जिनका जिक्र किया गया है. इन 216 खामियों में से 23 गंभीर खामियां हैं. जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी में फंगस युक्त पानी से सिरप बनाया जा रहा था. इतना ही सिरप को गंदे प्लास्टिक के डिब्बों में रखा गया था. फिर गंदे और बदबूदार कपड़ों से छानकर इसे बोतलों में भरा जा रहा था.
कंपनी में कई खामियां
जांच के दौरान कंपनी में दवाओं के स्टोरेज के लिए तय तापमान भी मेंटेन नहीं मिला. कई खामियों के मिलने के बाद और इंस्पेक्शन के बाद यहां सिरप उत्पादन को तुरंत रोक दिया गया था.
इंस्पेक्शन के दौरान जांच टीम को कंपनी में पैरासिटामोल, फिनाइलेफेरिन हाइड्रोक्लोराइड और क्लोरफेनिरामाइन मैलिएट सस्पेंशन (बैच 11662) का स्टॉक मिला. इन दवाइयों के बनाने की तारीख सितंबर 2025 है और एक्सपायरी अगस्त 2027 है. इसके अलावा सिरप की बोतलों के लेबल पर वार्निंग नहीं लिखी गई थी कि यह चार साल से छोटे बच्चों के इस्तेमाल की नहीं है.