Indore में तेल-शैंपू के लिए लग गया जाम! सुबह 6 बजे से पहुंचे लोग, चपत लगाकर भागा ‘सलमान भाई’

Indore News: इंदौर शहर में दिल्ली वाले सलमान भाई पहुंचे तो तेल-शैंपू के लिए बालों की समस्या से जूझ रहे लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए. आलम यह हो गया कि शहर में ट्रैफिक जाम तक लग गया.
INDORE_BALD

इंदौर में लगा तेल-शैंपू के लिए जाम

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक अलग नजारा देखने को मिला. यहां तेल और शैंपू खरीदने के लिए लोग सुबह 6 बजे से लाइन लगाकर खड़े रहे. लोगों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि शहर में ट्रैफिक जाम तक लग गया. यह भीड़ ‘सलमान भाई दिल्ली वाले’ के आने पर उमड़ी थी. बालों की समस्या से परेशान लोग 450-800 रुपए का पास लेकर उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे, लेकिन ‘सलमान भाई’ तो उन्हें चपत लगाकर भाग गया. जानें पूरा मामला-

इंदौर पहुंचे ‘सलमान भाई दिल्ली वाले’

इंदौर में ‘सलमान भाई दिल्ली वाले’ पहुंचे. उनका दावा था किया उन्होंने एक ऐसा तेल इजाद किया है, जिसके जरिए गंजे और बालों की समस्या से जूझ रहे लोगों के सिर में दोबारा बाल उगने की गारंटी दी जा रही है. इस दावे को सुनकर बड़ी संख्या में लोग सलमान भाई से मिलने के लिए इंदौर के डाकाचाईया पहुंच गए.

सुबह 6 बजे से लाइन में लगे

‘सलमान भाई दिल्ली वाले’ मिलने पहुंचे लोगों ने बताया कि वह सुबह 6 बजे से लाइन लगाकर खड़े हैं. उन्होंने दवाई लेने के लिए 800 रुपए का दवाई पास लिया है. वह बालों की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में वह बालों के लिए तेल और शैंपू लेने के लिए मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि 450 और 800 रुपए के मेडिकल पास मिल रहे हैं. लोग सुबह 6 बजे से लाइन लगाकर खड़े हैं.

शहर में लगा जाम

‘सलमान भाई’ से मिलने के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे थे कि शहर में जाम तक लग गया. कई घंटों तक लगे ट्रैफिक जाम को खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा.

ये भी पढ़ें- बेहद खास है MP का ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, यहां पूजा करने से माफ हो जाते हैं सभी कर्ज

लोगों ने बताया कि करीब 10 हजार लोग तेल और शैंपू लेने के लिए पहुंचे थे. यहां बालों को दोबारा उगाने के लिए आयुर्वेदिक दवाई मिलने का दावा किया जा रहा था, लेकिन कोई भी व्यवस्था नहीं की गई थी. लोगों से कहा गया कि दवाई सिर पर लगाने के आधे घंटे बाद धोना है, लेकिन मौके पर पानी ही नहीं था, जिस कारण नहीं सिर नहीं धो पाए और काफी देर तक दवाई लगी रही.

चपत लगाकर भागा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी भीड़ उमड़ने के बाद ‘सलमान भाई दिल्ली वाले’लोगों को चपत लगाकार मौके से फरार होने की फिराक में था, लेकिन लोगों ने उसे दबोच लिया. साथ ही उसके सहयोगी को भी पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें- परेशान हुईं महाकुंभ की ‘सुंदर साध्वी’ हर्षा रिछारिया, दी सुसाइड करने की धमकी!

ज़रूर पढ़ें