Indore News: लॉरेंस गैंग का 1 सदस्य समेत 3 बदमाश गिरफ्तार, 3 पिस्टल और 6 कारतूस बरामद

Indore News: इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 3 पिस्टल और 6 कारतूस बरामद किए गए हैं
Two members of Lawrence Bishnoi gang arrested in Indore

इंदौर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

Indore News: इंदौर की लसुड़िया पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई गिरोह के एक गुर्गे को उसके 2 अन्य साथियों के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है. इन बदमाशों के पास से पुलिस ने 3 पिस्टल और 6 कारतूस बरामद किए है. ये बदमाश बायपास पर शराब का ट्रक लूटने की फिराक में घूम रहे थे लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पकड़े गए. इन बदमाशों के खिलाफ राजस्थान, पंजाब और बिहार में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. लॉरेंस के गुर्गे पर बिहार पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है.

ये भी पढ़ें: दयोदय गौशाला में दर्दनाक हादसा, दीवार निर्माण के दौरान मचान गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 2 घायल

इंदौर की लसुड़िया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ब्लैक कार में कुछ आपराधिक प्रवृति के लोग किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बायपास पर घूम रहे है. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें रोका और तलाशी ली तो इनके पास से तीन पिस्टल और 6 कारतूस बरामद हुए. थाने लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम भूपेंद्र रावत (लॉरेस विश्नोई गिरोह का सदस्य), आदेश चौधरी और दीपक रावत बताया. ये तीनों बायपास पर शराब का ट्रक लूटने की फिराक में घूम रहे थे. ये तीनों मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले है और अलग अलग राज्यों में वारदातो की अंजाम देते है. इनके खिलाफ राजस्थान, पंजाब और बिहार में एनडीपीएस, हत्या के प्रयास, लूट, अवैध वसूली और आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज है.

लॉरेंस के लिए कनाडा और मलेशिया से मंगवाता था हथियार

आरोपी भूपेंद्र रावत कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के साथ 2017 में पंजाब की फरीदकोट जेल में बंद था, यहां से वह लॉरेंस के साथ जुड़ गया था. वह लॉरेंस के लिए कनाडा और मलेशिया से हथियार मंगवाने का काम करता था. आरोपी भूपेंद्र ने राजस्थान के अजमेर में एक पेट्रोल पंप व्यापारी से 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी, फिरौती नहीं देने पर उसे गोली मार दी थी. वही दीपक और आदेश भूपेंद्र के लिए काम करते है। दीपक उसका ड्रग्स और क्रिप्टो करेंसी का काम देखता है। बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने 5 ग्लॉक पिस्टल के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, ये पिस्टल आरोपियों ने भूपेंद से खरीदने की बात कबूल की थी, इस मामले में बिहार पुलिस को भूपेंद्र की तलाश थी, इसके लिए उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

आरोपी भूपेंद्र राजस्थान में गौरक्षा समिति का अध्यक्ष भी है. पिछले दिनो चंडीगढ़ में रैपर बादशाह के क्लब के बाहर हुए बम ब्लास्ट में भी भूपेंद्र के ही गुर्गों के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है. इन आरोपियों के बारे में इंदौर पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क कर रह जानकारी हासिल कर रही है.

 

ज़रूर पढ़ें