Indore: पहली पत्नी को पाकिस्तान में छोड़ा, फिर दिल्ली में की दूसरी सगाई, पत्नी ने कराची से शिकायत दर्ज कराई
इंदौर: लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिक ने भारत में की दूसरी सगाई
Indore News: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान नागरिकों (Pakistani Citizen) को देश छोड़ने के लिए कहा था. पाकिस्तानी वीजाधारकों को देश छोड़ने के लिए डेडलाइन दी गई. इसके बाद मेडिकल वीजा और शॉर्ट टर्म वीजा पर देश में रह रहे पाक नागरिकों ने देश छोड़ दिया है. वहीं लॉन्ग वीजा पर रहे पाकिस्तानियों को थोड़ी रियायत दी गई है. मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अजीब मामला सामने आया है. जहां पहली पत्नी, पाकिस्तान में होने के बावजूद एक युवक ने भारत ने दूसरी सगाई कर ली.
क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान का एक युवक विक्रम लॉन्ग टर्म वीजा पर मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रहा है. उस पर आरोप है कि एक शादी करने के बाद भी उसने दिल्ली में दूसरी सगाई कर ली. पत्नी निकिता ने इस पूरे मामले के बारे में इंदौर के सिंधी पंच मध्यस्थता एवं विधिक परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज करवाई है. उसने बताया कि विक्रम से उसकी शादी साल 2020 में हुई थी. एक बार भारत भी लेकर आया था, लेकिन बाद में पाकिस्तान के कराची वापस भेज दिया.
महिला ने दूसरी शादी रोकने के लिए गुहार लगाई है. सिंधी पंच मध्यस्थता एवं विधिक परामर्श केंद्र ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कलेक्टर को पत्र लिखकर देश से निकालने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: HC में सुनवाई से पहले सुप्रीम कोर्ट पहुंचे विजय शाह, पहले बदजुबानी अब सता रहा इस्तीफे और गिरफ्तारी का डर?
विक्रम और निकिता के पास पाकिस्तान की नागरिकता
कलेक्टर ने एडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा है कि रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पति विक्रम और पत्नी निकिता के पास पाकिस्तान की नागरिकता है. वहीं पत्नी ने परामर्श केंद्र को बताया कि वह शिकायत दर्ज करवाने भारत आने वाली थी लेकिन भारत और पाक के बीच तनाव शुरू हो गया.