बिहार चुनाव में छलकाना चाहता था ‘जाम’, 3 ट्रॉली बैग से 71 शराब की बोतलें जब्त, पुलिस ने आरोपी को इंदौर से किया गिरफ्तार

Indore liquor seizure: आरोपी चेतन ने पूछताछ में बताया कि वह बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान शराब की तस्करी कर रहा था. वहां उसे शराब डिलीवर करके वापस लौटना था, जिसे उसके 10 हजार रुपये मिलते थे. इसके साथ ही आरोपी ने बताया कि उसने शराब छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान से खरीदी थी.
Indore police arrest youth with 71 liquor bottles for Bihar election

71 बोतल शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Indore Crime News: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. मतदाताओं को लुभाने के लिए पॉलिटिकल पार्टियां जनसभाएं और रैलियां कर रही हैं. इसी बीच कुछ आपराधिक तत्व चुनाव में खलल डालने का प्रयास कर रहे हैं. मध्य प्रदेश पुलिस ने इंदौर रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के पास से भारी मात्रा में शराब की बोतलें मिली हैं, जिन्हें वह बिहार चुनाव के दौरान खपाने वाला था.

3 ट्रॉली बैग में 71 बोतल शराब

इंदौर क्राइम ब्रांच ने शनिवार (18 अक्टूबर) को रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक चेतन को 3 ट्रॉली बैग में 71 शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी देवास का रहने वाला है, वह ट्रेन के जरिए बिहार में शराब सप्लाई करता था. क्राइम ब्रांच के एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने बताया कि टीम को जानकारी मिली थी कि शराब की तस्करी की जा रही है. इस सूचना के बाद विशेष टीम को गठित किया गया. रेलवे आरक्षण कार्यालय के पास से आरोपी चेतन को पकड़ा गया है.

काम के बदले 10 हजार रुपये

आरोपी चेतन ने पूछताछ में बताया कि वह बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान शराब की तस्करी कर रहा था. वहां उसे शराब डिलीवर करके वापस लौटना था, जिसे उसके 10 हजार रुपये मिलते थे. इसके साथ ही आरोपी ने बताया कि उसने शराब छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान से खरीदी थी.

इस बारे में क्राइम ब्रांच ने बताया कि शराब को विशेष तरीके से पैक किया गया था. इस पार्सल की तरह ट्रॉली बैग में रखा गया था, ताकि किसी को संदेह ना हो. आरोपी चेतन को ग्वालटोली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 2 करोड़ रुपये के नोटों से रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर की हुई सजावट, डॉलर से सजा दरबार, 5 दिन सजी रहेगी झांकी

पुलिस की छानबीन जारी

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है. पुलिस इस बात पर भी गौर कर रही है कि कहीं इसमें बड़ा सिंडिकेट तो शामिल नहीं है. पुलिस की छानबीन जारी है.

ज़रूर पढ़ें