Indore News: एक्शन में इंदौर पुलिस, 2 घंटे में पकड़े 19 ड्रग्स पैडलर्स
Indore News: ड्रग्स पैडलर्स के खिलाफ इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, ‘ऑपरेशन स्विफ्ट किल’ के तहत 3 दर्जन से अधिक पैडलरों को गिरफ्तार किया गया है. इंदौर जोन-2 डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. तीन थानों के चुने गए 25 पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र में दबिश देते हुए महज दो घंटे में 19 ड्रग्स पैडलर्स को पकड़ लिया.
ऐसे जुटाई गई जानकारी
जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान जो भी पैडलर जहां मिला उसे दबोच लिया गया. कई पैडलरों ने तो अंडर गारमेंट तक में ड्रग्स की पुड़िया छिपा रखी थी. डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, लगातार कार्रवाई के बाद भी ड्रग्स का नशा बड़ी तेजी से पैर पसार रहा था. इसके चलते खजराना, कनाडिय़ा और तिलक नगर थाना क्षेत्र में दो दिनों तक एक विशेष टीम बनाकर पैडलरों की जानकारी जुटाई गई.
इन तीनों थानों से पुलिसकर्मियों को चुनकर एक स्पेशल टीम बनाई गई. टीम को ब्रीफिंग में बताया गया कि ‘ऑपरेशन स्विफ्ट किल’ के तहत एक स्पेशल मिशन शुरू कर रहें हैं, जिसका मकसद हैं नशे के दलालों को दबोचने के लिए एक साथ एक समय पर तीनों थाना क्षेत्र में इनके ठिकानों पर दबीश दी जाए.
यह भी पढ़ें: यही चरण अंतिम…57 सीट और 904 उम्मीदवार, 7वें फेज में इन दिग्गजों के बीच मुकाबला
एक एक कर सभी को दबोचा
ब्रीफिंग के बाद टीम अपने-अपने तयशुदा टारगेट पर पहुंची और बगैर किसी को भनक लगे एक-एक कर सभी को धर दबोचा. अब इनसे पूछताछ कर बड़े ड्रग सप्लायर्स का नाम-पता पता किया जा रहा है. इनके ड्रग्स के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इस कार्रवाई के बाद जोन 2 पुलिस की वाहवाही हो रही है.