Indore: प्रदर्शन के दौरान लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, बीजेपी विधायक ने दर्ज कराई शिकायत

Indore News: इंदौर में आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे. बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने मामला दर्ज कराया. ये वीडियो शुक्रवार यानी 25 अप्रैल का बताया जा रहा है.
Indore: Slogans of Pakistan Zindabad raised in protest against terrorism

इंदौर: आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

Indore News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में हुए हमले के बाद हो रहे विरोध के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है. आतंकी हमले के बाद शुक्रवार यानी 25 अप्रैल को जुम्मे की नमाज के बाद इंदौर की अलग-अलग मस्जिदों के बाहर आतंकी हमले का विरोध करने की मुस्लिम समाजजनों द्वारा योजना बनाई गई थी. धर्म पूछकर लोगों को गोली मारने वाले आतंकवादियों के खिलाफ मुस्लिम समाज ने भारतीय होने कर्तव्य निभाते हुए खुद को देश साथ खड़ा रहने का संदेश देने के उद्देश्य से यह विरोध प्रदर्शन रखे थे.

विरोध प्रदर्शन की इसी कड़ी में में सदर बाजार थाना क्षेत्र के बड़वाली चौकी पर भी वार्ड 58 के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी द्वारा आतंकवाद का पुतला दहन रखा गया था. कादरी के इस पुतला दहन कार्यक्रम में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक वीडियो 5 दिन बाद बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया.

हिंदू संगठन हुए सक्रिय

अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड में कांग्रेस पार्षद के कार्यक्रम में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र-3 के विधायक गोलू शुक्ला अपने कार्यकर्ताओं के साथ सादर बाजार थाने पहुंचे. आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया.

ये भी पढ़ें: Indore: ‘पहलगाम की तरह तेरे परिवार को मार दूंगा…’, टीचर से रेप के बाद युवक ने दी धमकी

एडिट करके बनाया वायरल वीडियो

अपने कार्यक्रम में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का वीडियो वायरल होने की जानकारी लगते ही कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी भी सक्रिय हो गए. उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्रम में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगे. किसी ने वीडियो एडिट कर वायरल किया है. इसकी शिकायत करने पार्षद कादरी जोन-1 के डीसीपी विनोद मीना के पास पहुंचे.

पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया

जोन-1 के डीसीपी विनोद मीना ने बताया कि वायरल वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए लोग सुनाई दे रहे हैं. वीडियो के अलग-अलग हिस्सों में यह जांच की जा रहा है कि ये नारे किसने लगाए. फिलहाल इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ BNS की धारा 196 (1) (बी) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें