राजा रघुवंशी मर्डर केस में इंदौर के पलासिया नाले से SIT ने बरामद की पिस्टल, मोबाइल-लैपटॉप की तलाश तेज

Indore News: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में SIT को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मेघालय पुलिस ने इंदौर के पलासिया नाले से एक सफेद बैग बरामद किया है, जिसमें पिस्टल मिली है
Indore: Raja Raghuvanshi murder case, SIT recovered pistol from Palasia drain

इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड, एसआईटी ने पलासिया नाले से पिस्टल बरामद की

Indore News: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में SIT को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मेघालय पुलिस ने इंदौर के पलासिया नाले से एक सफेद बैग बरामद किया है, जिसमें पिस्टल मिली है. बताया जा रहा है कि पहले इसी पिस्टल का इस्तेमाल राजा की हत्या में किया जाना था. जब पिस्टल से राजा की हत्या करने का प्लान सफल नहीं हो पाया तो शिलांग ले जाकर राजा की हत्या कर दी. आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए पिस्टल को नाले में फेंका था. मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की सर्च ऑपरेशन चला रही है, लैपटॉप और सोनम के मोबाइल की तलाश अभी भी की जा रही है.

लोकेंद्र, शिलोम और बलवीर को मेघालय ले जाएगी पुलिस

राजा हत्याकांड मामले में मेघालय पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को इंदौर से और लोकेंद्र तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि राजा की हत्या के बाद सोनम जब इंदौर आई थी तो उसके लिए फ्लैट किराए पर लिया था. वहीं सिक्योरिटी गार्ड बलवीर को अशोकनगर से गिरफ्तार किय गया है. तीनों आरोपियों को मेघालय पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जाएगी. सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा समेत अन्य आरोपियों के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी.

शिलोम पर सबूत मिटाने के आरोप

इंदौर के देवास नाके पर स्थित फ्लैट से एसआईटी ने काला बैग बरामद किया था. बताया जा रहा है कि इस बैग में कैश, गहने, मोबाइल, पिस्टल और कई अहम दस्तावेज थे. सूत्रों के अनुसार खबर है कि इस बैग को ठिकाने लगाने का सोनम ने शिलोम दिया था.

शिलोम की गाड़ी से 50 हजार रुपये बरामद

विशेष जांच दल (SIT) ने प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स की गाड़ी से 50 हजार रुपये बरामद किए है. बताया जा रहा है कि ये पैसे सोनम रघुवंशी के हैं, जो उसने ब्लैक बैग में पिस्टल, गहने और दूसरे कागजात के साथ रखे थे.

ये भी पढ़ें: इमरजेंसी के 50 साल: जब इंदिरा गांधी ने ‘राजमाता’ विजयराजे सिंधिया को भेजा था तिहाड़ जेल, जानें पूरी कहानी

राज पहले राजा रघुवंशी को गोली मरवाना चाहता था

एसआईटी ने इंदौर के देवास नाके स्थित फ्लैट से सोनम का ब्लैक बैग बरामद किया है. जांच में सामने आया है कि राजा की हत्या को अंजाम देने के बाद सोनम इसी फ्लैट में आकर रुकी हुई थी. ये भी सामने आ रहा है कि आरोपी राज कुशवाहा पहले राजा रघुवंशी को गोली मरवाना चाहता था. इसके लिए उसने आकाश, आनंद और विशाल को इसके लिए हायर किया था. बताया जा रहा है कि 8 जून को आकाश की ललितपुर से गिरफ्तारी के बाद सोनम कार लेकर यूपी के गाजीपुर भाग गई थी.

ज़रूर पढ़ें